80 के दशक में आई रामानंद सागर की 'रामायण' आज भी घर-घर में देखी जाती है। 'रामायण' में राम, सीता माता और लक्ष्मण का किरदार निभाकर फेमस हुए कलाकारों को लोग आज भी पूजते हैं। इसी बीच लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी और माता सीता की भूमिका में नजर आई दीपिका चिखलिया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसके पीछे का किस्सा काफी दिलचस्प है।

सुनील लहरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और दीपिका की कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें दोनों शादी करते हुए नजर आ रहे हैं। सुनील लहरी ने इन तस्वीरों के पीछे का किस्सा बताते हुए कैप्शन में लिखा, 'कभी कभी नकली फिल्मी शादी भी इतनी असली हो जाती है कि असली भी नकली लगने लगती है। दीपिका जी और मैं 'रामायण' से पहले 'विक्रम बेताल' के एक शादी के सीक्वेंस में। मुझे बताया गया कि फिल्मी शादी में एक ही चीज़ अलग होती है कि कभी पूरे सात फेरे नहीं करवाए जाते।'
सुनील लहरी की शेयर की गई इन तस्वीरों को देखकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई फैंस ने तो उन्हें कहा कि वह दीपिका संग दोबारा काम करें।




