22 DECSUNDAY2024 10:43:06 PM
Nari

KBC16: किसान ने मांग बिग बी से जूता तो बच्चन साहब ने दिया मजेदार जवाब

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 17 Aug, 2024 02:14 PM
KBC16: किसान ने मांग बिग बी से जूता तो बच्चन साहब ने दिया मजेदार जवाब

नारी डेस्क: टीवी पर अपने 16वें सीजन के साथ वापसी कर चुका लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने दर्शकों को नए और रोचक किस्से प्रदान कर रहा है। शो के होस्ट अमिताभ बच्‍चन अपने चिर-परिचित अंदाज में कंटेस्‍टेंट्स से सवाल-जवाब कर रहे हैं, और इस बार शो में एक अनोखा और मजेदार पल देखने को मिला। अमिताभ बच्‍चन अपने चिर-परिचित अंदाज में शो को होस्‍ट कर रहे हैं। शो में एक ओर जहां अमिताभ कंटेस्‍टेंट्स से सवाल-जवाब करते हैं, वहीं कुछ ऐसे मजेदार पल भी होते हैं, जब दर्शकों के साथ-साथ खुद बिग बी की भी हंसी छूट जाती है। 

सुधीर की दिल छूने वाली कहानी

14 अगस्त के एपिसोड में, उत्तर प्रदेश के उन्नाव से आए कंटेस्‍टेंट सुधीर कुमार ने शो में अपने जीवन की कठिनाइयों को साझा किया। सुधीर ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ गांव में रहकर संघर्ष कर रहे हैं और अपने पिता की खेती में मदद कर रहे हैं। सुधीर की कहानी सुनकर अमिताभ बच्‍चन भी प्रभावित हुए और कुछ पल के लिए चुप हो गए।

 

 

पैसे जीतकर पिता के लिए खरीदना चाहते हैं जमीन

जब अमिताभ ने सुधीर से उनके पिता की जमीन के बारे में पूछा, तो सुधीर ने बताया कि उनके पिता के पास केवल 2 बीघा जमीन है, जिससे मुश्किल से गुजारा होता है। सुधीर ने कहा कि वह शो से जीतकर पैसे का उपयोग अपने पिता के लिए जमीन खरीदने में करना चाहते हैं।

जूता मांगने पर अमिताभ ने दिया मजेदार जवाब

शो के दौरान, सुधीर ने एक मजेदार निवेदन किया और कहा, "सर, अगर आप हमें अपने जूते दे दें तो हम इसे अपने गांव ले जाएंगे और हमारा जीवन धन्य हो जाएगा।" इस पर अमिताभ बच्‍चन ने हंसते हुए जवाब दिया, "यह तो हम नहीं दे सकते, क्योंकि हम इन्हें पहन रहे हैं। लेकिन हम आपको कुछ और भेट देंगे।"

सुधीर की मौजूदा सैलरी

अमिताभ ने आगे सुधीर से उनकी मौजूदा सैलरी के बारे में पूछा। सुधीर ने बताया कि वह फिलहाल कोई कमाई नहीं कर रहे हैं, और उनके पिता सालाना 45,000 रुपये कमाते हैं, जो हर महीने लगभग 3,000 से 4,000 रुपये के बराबर है।

Related News