नारी डेस्क : लोहरी पार्टी का मौका हो और ट्रेंडी पंजाबी लुक न हो, ऐसा कैसे हो सकता है! आज के समय में परांदा सिर्फ एक हेयर एक्सेसरी नहीं, बल्कि पूरा फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। अगर आप लोहरी पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो डिजाइनर परांदे को सही तरीके से स्टाइल करना बेहद ज़रूरी है। यहां हम बता रहे हैं परांदा स्टाइल करने के 7 ट्रेंडी और एलिगेंट तरीके, जो आपको देंगे परफेक्ट फेस्टिव लुक।
ब्रेड के साथ क्लासिक परांदा स्टाइल
तीन चोटी बनाकर उसके एंड पर परांदा लगाना सबसे ट्रेडिशनल और खूबसूरत तरीका है। हल्के कर्ल या वेव्स के साथ स्लीक ब्रेड बनाएं और उसमें कलरफुल या गोल्डन टसल वाला परांदा लगाएं। यह स्टाइल पटियाला सूट और पंजाबी सलवार के साथ परफेक्ट लगता है।

परांदा और जुड़ा कॉम्बो लुक
अगर आप खुले बाल पसंद नहीं करतीं, तो लो बन या हाई बन बनाकर उसमें परांदा स्टाइल करें। पीछे की ओर लटकता लंबा परांदा आपको रॉयल और ग्रेसफुल लुक देता है। इस स्टाइल के साथ हैवी झुमके और माथा पट्टी बेहद खूबसूरत लगते हैं।
लेयर्ड ब्रेड के साथ डिजाइनर परांदा
दो या तीन लेयर की चोटी बनाकर उनमें डिजाइनर परांदा इंटरलॉक करना आजकल काफी ट्रेंड में है। मिरर वर्क, कढ़ाई या शिमरी डिटेल वाला परांदा इस लुक को और खास बना देता है। यह स्टाइल एथनिक और इंडो-वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स पर जंचता है।

हाफ हेयर ब्रेड परांदा स्टाइल
अगर आप पूरी चोटी नहीं बनाना चाहतीं, तो हाफ हेयर ब्रेड एक बेहतरीन ऑप्शन है। आगे के बाल खुले रखें और पीछे आधी चोटी बनाकर परांदा लगाएं। यह स्टाइल मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट ब्लेंड देता है और फोटो में भी शानदार दिखता है।
मेटैलिक बीड्स वाले परांदे के साथ ग्लैम लुक
बीड्स, पर्ल और सिक्विन वाले परांदे आजकल काफी पॉपुलर हैं। इन्हें स्लीक स्ट्रेट हेयर या हाई पोनी ब्रेड के साथ स्टाइल करें। नाइट लोहरी पार्टी के लिए यह लुक बेहद ग्लैमरस और ट्रेंडी है।

आउटफिट से मैच करता परांदा चुनें
अगर आपका दुपट्टा, फुल्कारी या सूट हैवी कढ़ाई वाला है, तो उसी से मैच करता परांदा चुनें। मैचिंग कलर, थ्रेड वर्क या लटकन वाला परांदा आपके पूरे लुक को एलिगेंट और ऑर्गनाइज़्ड बनाता है।
एक्सेसरीज़ के साथ परांदा स्टाइल करें
फ्लोरल पिन्स, टिकली, कोंकणी पिन्स या कफ्तानी चेन के साथ परांदा पहनना बेहद ट्रेंडी है। ये छोटी-छोटी एक्सेसरीज़ आपके हेयरस्टाइल में डाइमेंशन और फेस्टिव वाइब जोड़ती हैं।

परांदा स्टाइलिंग टिप्स
फ्रिज़ी बालों के लिए पहले स्मूदनिंग क्रीम लगाएं।
हेयर कलर के कॉन्ट्रास्ट में परांदा चुनें।
मेकअप में विंग्ड आईलाइनर और न्यूड लिप्स लुक को और निखारते हैं।