22 DECSUNDAY2024 4:39:18 PM
Nari

पापा के साथ ऐसी ड्रेस पहनकर आई सोनम तो भड़क गए यूजर्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 08 Feb, 2020 04:15 PM
पापा के साथ ऐसी ड्रेस पहनकर आई सोनम तो भड़क गए यूजर्स

बॉलीवुड की फैशनिस्ता गर्ल सोनम कपूर अक्सर नए नए एक्सपेरिमेंट के साथ आऊटफिट्स कैरी करती हैं जो कई बार तो लोगों को इंप्रेस करते हैं लेकिन कई बार निराश। हाल ही में पापा अनिल कपूर के साथ फिल्म मलंग की स्क्रीनिंग पर पहुंची सोनम अपनी ब्लेक ड्रेस के लिए ट्रोल हो गई।

PunjabKesari

दरसअल, लोगों को सोनम का पापा के साथ बोल्ड ड्रेस पहन कर आना पसंद नहीं आया, फिर क्या यूजर्स ने कमेंट्स की लंबी लाइन लगा दी थी। चलिए दिखाते हैं आपको सोनम की बोल्ड ब्लेक ड्रेस, ब्लैक कलर की ग्लेमर्स ड्रेस में पापा अनिल कपूर के साथ जम कर पोज भी दिए और अब पढ़िए फैंस के कमेंट्स...

किसी ने कमेंट किया, 'इस तरह के कपड़े पहनकर पिता के साथ खड़ी है। इन लोगों को कोई शर्म नहीं है।'

PunjabKesari

अन्य यूजर ने लिखा, 'शर्मनाक है ये'। अगर सोनम के कुछ नेगेट‍िव ट्रोल्स का सामना करना पड़ा तो वहीं कुछ लोगों ने उनके फैशन सेंस की तारीफ भी की है। सोनम के एक फैन ने लिखा- सोनम खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं एक ने लिखा- बाप-बेटी की कूलेस्ट जोड़ी। अल्टीमेट फैशन क्वीन ऑफ बॉलीवुड।

हालांकि सोनम कपूर कोई पहली बार ट्रोल नहीं हुई लेकिन फैशनिस्ता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

PunjabKesari

आपको हमारा यह पैकेज कैसा लगा हमें बताना ना भूलें।

Related News