22 DECSUNDAY2024 10:56:20 PM
Nari

World Youth Skills Day: सोशल मीडिया दे रहा एक मंच क्रिएटिविटी को दुनिया के सामने रखने का मौका

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 15 Jul, 2021 10:06 AM
World Youth Skills Day: सोशल मीडिया दे रहा एक मंच क्रिएटिविटी को दुनिया के सामने रखने का मौका

नेशनल: भारत में एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल कंटेंट ने लोगो के दिलों में अलग ही जगह बना ली है। ऐसे में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर हर दिन नए-नए कलाकार ट्रेंड होते है और रातों रात एक आम कलकार से 'स्टार' कलाकार बन जाता है। इसी ट्रेंडिंग पोस्ट्स के जरिए न सिर्फ कलाकारों को एक मंच मिला है जहां वे अपना रोजाना टैलेंट दुनिया के सामने रख सके बल्कि अपने हुनर को तराश कर एक बेहतरीन सोच के साथ एक आम जिन्दगी से जुड़े मुद्दों को अपनी कला का रंग-रूप में ढाल कर समाज के सामने प्रस्तुत भी कर सके।

 

फिर चाहे फेसबुक (Facebook) हो या फिर यूट्यूब (Youtube), पर आज भारत के लोगों को पहचान दे रहा हैं Koo, भारत के पहला देसी माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म जिसने न सिर्फ लोगों को उनकी भाषा में उनकी आवाज  बनके उभारा बल्कि हर छूटे शहर से लेकर गांव की आवज बन लोगों को अपना हुनर पेश करने का भरपूर मौका भी दे रहा है। एक्टिंग, सिंगिंग, फनी डायलॉग, डांसिंग, एजुकेशन, कुकिंग, मेकअप, ब्यूटी टिप्स जैसी कई वीडियो (videos), फोटो (photos) ऐसे पोस्ट्स मिल जाते हैं जिसके माध्यम से लोगों को अपना टेलेंट व  क्रिएटिविटी (Creativity) दिखाने का मौका मिला है और वे पूरा इस मौके को इस्तेमाल कर अपनी क्रिएटिविटी को देश के सामने रख रहे है।

PunjabKesari

ऐसे कई लोग है जिन्होंने महज कुछ महीनो में तकरीबन 20 -30 हज़ार फोल्लोवेर्स का आकड़ां पार किया है सिर्फ बेहतर और नया कंटेन्ट होने की वजह से वीडियो बनाने वाला पल भर में वायरल भी आसानी से हो जाता है। इसलिए आज कल हर कोई इस तरह के सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करता है। इसके साथ साथ आगे आने वाले समय में वो अपने इस हुनर का सही इस्तेमाल कर न सिर्फ अपनी पहचान बना सके बल्कि कमाने का साधन भी सोच सके।

PunjabKesari

एक ख़ास बात जो देखने को मिली है Koo पर वे ये कि हर कोई अपनी भाषा में कंटेंट डालता है जिससे की लोकल फ्लेवर कंटेंट मेंदिखता है और लोकल लोगो से जुड़ने में एक बड़ी भूमिका भी निभाता है। इसी के साथ Koo एक ग्रेहणियों की तादाद हर भाषा में सबसे आगे है वे अपने रोज के कामो को इस तरह से कंटेंट को शेयर करती है की कुछ घंटो में वो ट्रेंड  करने लगता है।

PunjabKesari

आज वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे (world Youth Skills Day) है, ये दिन जो हम सबको एहसास दिलाता है क्रिएटिविटी को दबाना नहीं चाहिए बल्कि उसको सभी के सामने रखने में वो कला का स्तर बढ़ाना चाहिए और आज के डिजिटल दौर में कला का प्रदर्शन और एक मंच देने के लिए सोशल मीडिया के अपनी बड़ी भूमिका निभाई है और निभा रहा है। इस मंच का जिस तरह से भी कलाकार इस्तेमाल कर सकते है, वे उनको उनके सपनो की उड़ान से  कामयाबी तक के लम्बे सफर में एहम और एक एक मात्र माध्यम बनेगा।

Related News