23 DECMONDAY2024 2:40:12 AM
Life Style

मैम हमें भी  कुछ टिप्स दीजिए... Fat से Fit हुई  स्मृति ईरानी ने फैंस को किया इम्प्रेस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Nov, 2021 09:57 AM
मैम हमें भी  कुछ टिप्स दीजिए... Fat से Fit हुई  स्मृति ईरानी ने फैंस को किया इम्प्रेस

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने उस समय लाइमलाइट लूट ली, जब सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो गई। चर्चा में चल रही इस तस्वीर को देख लोगों का एक ही सवाल है आखिर ये कैसे हो गया?  दरअसल स्मृति ने काफी वेट लॉस कर लिया है, जिसके चलते वह काफी दुबली- पतली नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

स्मृति ईरानी ने  हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल बदली है, जिसमें वह कैजुअल कपड़े और कंधों पर शॉल लपेटे नजर आ रही हैं।  वे खिले हुए फूलों को निहार रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा-   ‘जो पहुंच के पार है, वहीं पर बहार है… फूल न तोड़ें। उनका  वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन देख खुश हाेने के साथ- साथ हैरान भी हैं। 

PunjabKesari

एक अन्य यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा-   ‘मैम, आपने बहुत ज्यादा वजन कम कर लिया है। कुछ टिप्स दीजिए। वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘मैम, आप बहुत ज्यादा फिट लग रहे हो। ये आपका एक और अचीवमेंट है। कुछ उपाय बताइए वेट लॉस के।’

PunjabKesari
वहीं एक्ट्रेस मौनी रॉय मौनी रॉय ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- खूब सुंदर।  सोनम कपूर ने लिखा- आप शानदान दिख रही है। राजनीति में आने से पहले ईरानी एक जानी-मानी अभिनेत्री थीं। 

PunjabKesari
हाल ही में वह अपनी  पहली किताब ‘लाल सलाम’ के साथ ही  लेखक के अवतार में भी आ गई हैं। ईरानी ने अपनी इस पुस्तक के बारे में कहा, ‘‘यह कहानी अक्सर मेरे दिमाग में घूमती रहती थी। अंततः मैं इसे लिखने से खुद को रोक नहीं सकी। मैं उम्मीद करती हूं कि पाठक इसका लुत्फ उठाएंगे और उस चीज को समझ पाएंगे जिसके बारे में बहुत कम लिखा गया है।’’

Related News