23 DECMONDAY2024 4:49:03 PM
Nari

'जय श्री राम ' गाने पर शिव ठाकरे ने दी ऐसी लाजवाब परफॉर्मेंस की जजेस बोले- 'रोंगटे खड़े हो गए'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 21 Jan, 2024 03:02 PM
'जय श्री राम ' गाने पर शिव ठाकरे ने दी ऐसी लाजवाब परफॉर्मेंस की जजेस बोले- 'रोंगटे खड़े हो गए'

पूरा देश के माहौल इस समय राममय हुआ है। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहा है।  राम मंदिर उद्घाटन दिवस के मौके पर कई सारे लोग अपने घरों को ऐसे सजा रहे हैं जैसे दिवाली के मौके पर सजाते हैं। वहीं कुछ भाग्यशाली लोग इस ऐतिहासिक दिन को देखने के लिए व्यक्तिगत रूप से अयोध्या जा रहे हैं। ऐसे में इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि सब के पसंदीदा रियलिटी शो स्टार शिव ठाकरे भी इस बड़े दिन के लिए अपना उत्साह छिपा नहीं पाए। उन्होंने भगवान राम के लिए अपने प्रेम और कृतज्ञता को बेहद अनोखे तरीके से दिखाया है | 

PunjabKesari

खास परफॉर्मेंस से शिव ठाकरे करेंगे रामलला को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त

इस बारे में बात करते हुए शिव ठाकरे ने कहा, ''एक समय था जब रामायण काल के दौरान  पूरा देश अपने प्रिय भगवान के वास्तविक रूप के स्वागत का जश्न मना रहा था । जब अयोध्या के राजा राम, रावण के खिलाफ युद्ध जीतने और अपना वनवास पूरा करने के बाद घर वापस आ रहे थे। आज फिर से हमें भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन के रूप में उनका अपने घर में स्वागत करने का मौका मिला है। मैं भी इसको लेकर बहुत उत्साहित था और सौभाग्य से मुझे 'जय श्री राम' गाना मिला जिससे मैं वह सब व्यक्त कर सकता था जो मेरे अंदर चल रहा था।''

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

"कई अन्य लोगों की तरह मैं भी राम मंदिर का उद्घाटन अपनी आँखों से देखना चाहता था, लेकिन अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे कुछ महसूस नहीं होता है। मैंने अपने डांस से अपना प्यार भगवान तक पहुंचाने की कोशिश की है,'' शिव ठाकरे ने कहा। यह कहा जाता है कि जब आप किसी चीज़ को दिल से महसूस करते हैं और अपनी भावनाओं के प्रति सच्चे होते हैं, तो यह दूसरों तक भी वह बात पहुंचती है।  कुछ ऐसा ही शिव ठाकरे के साथ भी हुआ जब उन्होंने अपना डांस एक्ट खत्म किया।

जजस हुए ठाकरे की परफॉर्मेंस से इंप्रेस 

वो आगे कहते हैं "जब मैं डांस कर रहा था तो मैं पूरी तरह से भगवान राम के प्रति अपने प्रेम और भक्ति में खो गया था, लेकिन जब judges ने मुझे मेरे एक्ट पर कमेंट्स दिए, तो मुझे वास्तव में खुशी महसूस हुई  कि मैं उन्हें उस विशेष भक्ति की यात्रा पर अपने साथ ले जा सका। फराह मैडम, अरशद सर और मलायका मैडम ने कहा कि मेरे प्रदर्शन से उनके रोंगटे खड़े हो गए।'' 

बहुत जल्द ये एपिसोड टेलिकास्ट होगा तो आप भी शिव ठाकरे की ये लाजवाब परफॉर्मेंस देख पाएंगे।


 

Related News