23 DECMONDAY2024 12:29:08 AM
Nari

KKR मैच की पार्टी में क्रिकेटर्स की पत्नियां ले रही थी कोकीन- शर्लिन चोपड़ा

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Sep, 2020 03:20 PM
KKR मैच की पार्टी में क्रिकेटर्स की पत्नियां ले रही थी कोकीन- शर्लिन चोपड़ा

नेपोटिज्म के बाद सामने आए ड्रग्स मामले में बाॅलीवुड के कई सेलेब्स एनसीबी के निशाने पर आ गए हैं। इस मामले में पूछताछ के लिए उन सेलेब्स को समन भेजा जा चुका है जो एनसीबी की रडार पर हैं। वहीं अब फिल्म इंडस्ट्री के अलावा खेल जगत में भी ड्रग्स का सेवन करने की खबर सामने आ रही है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने किया है।

PunjabKesari

हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शर्लिन ने बताया कि बड़े क्रिकेटर्स की पत्नियां भी ड्रग्स या कोकीन का सेवन करती हैं। शर्लिन चोपड़ा ने कहा, 'मैं केकेआर का मैच देखने कोलकाता गई थी। मैच के बाद एक पार्टी रखी गई जिसमें मैं भी शामिल हुई थी। तभी मैंने देखा कि क्रिकेटर्स और बाॅलीवुड सेलेब्स दम मारो दम कर रहे थे। उस पार्टी में मैंने भी खूब डांस किया जिस कारण मैं काफी थक गई थी। मैं फ्रेश होने के लिए वाॅशरूम गई तभी वहां जो हो रहा था उसे देखकर मैं चौंक गई।' 

PunjabKesari

शर्लिन ने बिना किसी क्रिकेटर की पत्नी का नाम लिए कहा, 'हमारे क्रिकेटर्स की पत्नियां सफेद पाउडर यानि कोकीन का सेवन कर रही थीं। यह सब देखकर मुझे लगा कि ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं। तभी उन्होंने स्माइल की, मैंने भी आगे से स्माइल कर दी और वहां से चली गई।'

PunjabKesari

बता दें सुशांत केस में सामने आए ड्रग एंगल में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ की गई थी। इस दौरान उन्होंने ड्रग्स का लेन-देन और उसका सेवन करने वाली बात को कबूल किया था। वहीं अब इस मामले में एक्ट्रेस सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम सामने आया है। 

Related News