23 DECMONDAY2024 1:55:57 AM
Nari

तुम ड्रामा कर रही हो... सोनम कपूर की इस हरकत को देख आनंद आहूजा का आया ये रिएक्शन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Sep, 2021 05:49 PM
तुम ड्रामा कर रही हो... सोनम कपूर की इस हरकत को देख आनंद आहूजा का आया ये रिएक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर का एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।  अपने कपड़ों में उलझी सोनम को देख उनके पति आनंद आहूजा कहते हैं कि तुम ड्रामा कर रही हो। पति- पत्नी की यह प्यारी सी नोंक-झोंक  हर किसी को पसंद आ रही है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anand s ahuja (@anandahuja)


आनंद आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखे सकते हैं कि सोनम कोट पहनने की कोशिश में हैं। वह बार- बार उलझ रही हैं आरै अपने पति से मदद मांग रही हैं। वह कहती हैं-  हेल्प, हेल्प। मैं फंस गई हूं।  इसके बाद वह कैमरा में देखकर बोलती हैं 'रिडिक्यूलस'। 

PunjabKesari
इस पर आनंद पूछते हैं, क्या रिडिक्यूलस? सोनम जवाब देती हैं, मैं कोट में फंस गई हों और आप मेरा वीडियो बना रहे हैं। आनंद इसके जवाब में कहते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इतनी ठंड नहीं है, तुम ड्रामा कर रही हो। 

PunjabKesari
आनंद ने अपनी इंस्टा स्टोरी में सोनम के बालों की तारीफ करते हुए लिखा-  फ्रेश हेयर कट से बेहतर क्या हो सकता है।  अपने खास स्टाइल के चलते सोनम को इंडस्ट्री की फैशनिस्टा भी कहा जाता है। सोमन और उनके पति की जोड़ी को भी काफी फैंस काफी पसंद करते हैं। 
 

Related News