देश के लोग बॉलीवुड सितारों को न केवल फिल्मों में देखना चाहते है बल्कि वह देश के विभिन्न पर उनकी राय भी जानना चाहते है। देश में आज भी कई ऐसे बॉलीवुड सितारे है जो देश में चल रहे विभिन्न मुद्दों पर अपनी किसी भी तरह की राय नहीं रखते है चाहे वह राजनीतिक मुद्दा हो या फिर समाजिक। इन मुद्दों पर अपनी राय न देने को लेकर सोशल मीडिया पर कई बार इन स्टार्स को ट्रोल किया गया है। वहीं इसी मुद्दे पर हाल ही में विद्या और सैफ ने अपनी राय रखी है।
एक प्रोग्राम के दौरान विद्या बालन ने कहा कि लोग क्यों उम्मीद करते है कि एक्टर्स हर मु्द्दे पर बोले। कई बार कुछ मामलों के बारे में कम जानकारी होती है तो हमने तय किया होता है कि हम नहीं बोलेगें या कम बोलेगें इसमें क्या दिक्कत है? हमारे साथ सेट पर 200 लोग काम करते है, अगर मेरे बोलने से उन पर असर पड़ेगा तो मुझे बुरा लगेगा। यह मेरी जिदंगी और मेरी आवाज है मेरा जब मन करेगा मैं तब इस्तेमाल करुंगी।
वहीं सैफ अली खान ने कहा मैं अभी राजनीतिक गतिविधियों पर पुख्ता नजरिया बनाने की मदद कर रही हूं इसलिए मैं इन मुद्दों पर अपनी राय नहीं रखता हूं। यहां पर लोग राजनीतिक मुद्दों पर बोलते कुछ है और समझ कुछ ओर ही लिया जाता है। जिस तरह का माहौल है उसमें अगर आप कुछ भी कहेंगे तो उसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा और लोग आपके ही मजे लेंगे।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP