02 NOVSATURDAY2024 11:52:18 PM
Nari

गर्मियों में बाल लगते हैं गंदे और चिपचिपे? ट्राई करें गुलाब जल के ये खास हेयर मास्क

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 23 Mar, 2021 01:58 PM
गर्मियों में बाल लगते हैं गंदे और चिपचिपे? ट्राई करें गुलाब जल के ये खास हेयर मास्क

बदलते मौसम में स्किन और बालों की अधिक देखभाल करने की जरूरत होती है। खासकर गर्मियों में तो बालों से पसीना, बदबू भी आने लगती है। अगर आप बाहर कहीं जाती हैं या फिर ऑफिस जाती हैं तो गंदे बाल आपकी लुक को खराब कर देते हैं। वहीं इसके कारण बाल डल भी लगने लगते है। इसलिए गर्मियों में बालों की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। आपको हफ्ते में कम से कम 3 बार तो हेडवॉश करना ही चाहिए इसके साथ ही आज हम आपको गुलाब जल के कुछ खास हेयर पैक बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आप खूबसूरत और खिले खिले बाल पा सकती हैं।

PunjabKesari

बस लगाएं गुलाब जल के ये 2 खास हेयर पैक

1. पहला पैक

इसके लिए आपको चाहिए

. गुलाब जल
. ग्रीन टी बैग (1)
. अब आप पानी लें उसे गर्म करें और इसमें ग्रीन टी बैग डालें
. इसके बाद जब ग्रीन टी का पानी ठंडा हो जाए तो इसमें आप गुलाब जल मिलाएं

ऐसे करें इस्तेमाल

. आपको इस पैक का इस्तेमाल हेड वॉश से पहले करना है
. आप इस पानी को अच्छे से मिक्स करें
. अब आप इसे लगाएं
. इससे अच्छे से मसाज करें

पैक के फायदे

. बाल होंगे मुलायम
. शाइनी होंगे बाल
. दो मुंहे बालों से मिलेगा छुटकारा

2. दूसरा पैक

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

. तकरीबन 1 कप गुलाब जल
. फ्रेश एलोवेरा जेल
. अब आप एक बाउल लें
. इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और इसमें गुलाब जल मिलाएं

PunjabKesari
. इसे अच्छे से मिक्स करें
. इसकी पेस्ट बना लें

ऐसे करें अप्लाई

. अब आप इस पेस्ट को बालों पर लगाएं
. इस बात का खास ध्यान रखें कि जब आप इस पैक को लगाएं तो आपके बालों में तेल न लगा हो
. अब आप इस पेस्ट को लगाएं और तकरीबन 30 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें
. आप चाहे तो हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं

पैक के फायदे

. बाल बनाए फ्रेश
. नहीं आएगी बालों से बदबू
. बाल नहीं होंगे डल
. एक दम खिले खिले दिखेंगे बाल
. बालों में आएगी नई चमक

Related News