22 DECSUNDAY2024 10:01:47 PM
Nari

बोल्ड मॉडल सोफिया हयात के प्यार में लट्टू हो गए थे  रोहित शर्मा, इस तरह खुली थी पोल !

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Nov, 2024 06:42 PM
बोल्ड मॉडल सोफिया हयात के प्यार में लट्टू हो गए थे  रोहित शर्मा, इस तरह खुली थी पोल !

नारी डेस्क: 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट रहीं सोफिया हयात का जिक्र होते ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की याद आ ही जाती है। कभी दोनों के बीच बेहद प्यार था। हालांकि सोफिया सिर्फ रोहित के साथ अफेयर करे लेकर नहीं बल्कि न्यूड फोटोशूट की वजह से  चर्चा में रह चुकी है। इनसब के बाद उन्होंने सभी सांसारिक सुखों को त्याग कर ईश्वर की शरण में जाने का फैसला ले लिया था , चलिए आज जानते हैं उनकी पूरी लव स्टोरी के बारे में। 

PunjabKesari
6 दिसंबर 1984 को लंदन में पैदा हुईं सोफिया उस वक्त अचानक लाइम लाइट में आ गई थीं जब उन्होंने बताया था कि वे भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को डेट कर चुकी हैं। उन्होंने  2012 में खुलासा किया था कि वो क्रिकेटर रोहित शर्मा से रिलेशनशिप में थीं लेकिन दोनों के बीच दूरियां आ गई और दोनों अब अलग हो गए। सोफिया ने बताया था कि उनकी और रोहित की मुलाकात लंदन के एक होटल में हुई थी।

PunjabKesari
उस वक्त सोफिया का कहना था कि रोहित ने उनके साथ डांस भी किया था, लेकिन सोफिया का दिल उस समय टूट गया जब रोहित शर्मा ने अपने दोस्तों के बीच उन्हें बतौर फैन कहकर मिलवाया।  हयात के मुताबिक, उनका रिश्ता तब समाप्त हुआ जब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजने मीडिया से कहा कि सोफिया और उनके बीच कुछ भी नहीं है। इस बात से वह इतनी आहत हुईं कि उन्होंने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। हालांकि इस रिश्ते को लेकर रोहित शर्मा ने कभी कुछ नहीं कहा।

PunjabKesari
19 साल बाद यानी कि 2022 में  सोफिया ने एक वीडियो शेयर कर कहा था- ‘ मैं रोहित को अब भूल चुकी हूं, मुझे याद नहीं कि वह कैसे दिखते हैं। हमारे फैंस ने हमें फिर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। हम दोनों के बीच अब सबकुछ खत्म हो चुका है. हम दोनों अपनी अपनी जिंदगी में खुश हैं.’।  बता दें कि रोहित शर्मा ने 2015 में रितिका सजदेह से शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है।
 

Related News