23 DECMONDAY2024 12:35:17 PM
Nari

रिया की गिरफ्तारी पर वकील का बयान, 'अगर प्यार करना गुनाह है तो...'

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Sep, 2020 01:56 PM
रिया की गिरफ्तारी पर वकील का बयान, 'अगर प्यार करना गुनाह है तो...'

सुशांत मामले में एनसीबी ने कड़ा एक्शन लेते हुए रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया। जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है। वहीं अब रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसी बीच रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने एक्ट्रेस के पक्ष में बयान दिया है। 

PunjabKesari

गिरफ्तार होने के लिए तैयार रिया

एक्ट्रेस के वकील सतीश मानशिंदे का कहना है कि उन्होंने रिया की गिरफ्तारी की अग्रिम जमानत नहीं दी है। वह कहते हैं कि अगर प्यार करना गुनाह है तो रिया गिरफ्तार होने के लिए तैयार है। इससे पहले भी सतीश मानशिंदे ने अपने बयान में कहा था कि रिया और शौविक ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं। उन दोनों ने किसी भी तरह का कोई ड्रग्स नहीं लिया है। सतीश ने दावा करते हुए कहा था कि सुशांत ड्रग्स लेते थे। 

PunjabKesari

रिया और शौविक पर लगे आरोप झूठे

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 'केदारनाथ' फिल्म की शूटिंग के दौरान भी सुशांत ने ड्रग्स ली थी। उस वक्त रिया उनकी जिंदगी में नहीं थीं। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत 20 साल की उम्र से ही मानसिक तौर से परेशान थे। सतीश मानशिंदे ने रिया और शौविक पर लगे ड्रग्स के आरोपों को झूठ बताया है। उनका कहना है कि शौविक के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई है।

PunjabKesari

Related News