28 DECSATURDAY2024 4:15:59 AM
Nari

रिटायर्ड फौजी ने दान किए ग्रेच्युटी पेंशन के 15 लाख, कहा- देश का पैसा उसी को लौटा रहा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 Apr, 2020 01:52 PM
रिटायर्ड फौजी ने दान किए ग्रेच्युटी पेंशन के 15 लाख, कहा- देश का पैसा उसी को लौटा रहा

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर कोई आगे आ रहा है। आम आदमी से लेकर सितारों तक हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार दान कर रहा है। ऐसे में इस कठिन समय में मेरठ का एक रिटायर्ड जूनियर कमीशन ऑफिसर सामने आया है।

PunjabKesari

रिटायर्ड ऑफिसर मोहिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी ग्रेच्युटी, पेंशन और कमाई से जोड़े 15 लाख रूपए दान कर दिए। मोहिंदर असल में एक देश प्रेमी है और उनका देश प्रेम इन शब्दों से साफ जाहिर होता है कि, ' मुझे जो मिला इसी देश से मिला है और अब अगर देश को मेरी जरूरत है तो मैं इसे लौटा रहा हूं।'

1971 के पाक युद्ध में एक आंख गवा चुके है मोहिंदर-
मोहिंदर 1971 के भारत पाक युद्ध में अपनी एक आंख गवा चुके है। पैसे डोनेट करते वक्त मोहिंदर के यही शब्द थे कि अगर पैसा लोगों की भलाई में जा रहा है तो मुझे इसकी खु़शी है।

Related News