22 NOVFRIDAY2024 6:34:55 AM
Nari

मंदिरों में अब फिर सुनाई देगी घंटी, लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में खुले धार्मिक स्थल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Oct, 2021 03:08 PM
मंदिरों में अब फिर सुनाई देगी घंटी, लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में खुले धार्मिक स्थल

नवरात्रि से पहले दिल्ली के लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दे दी है। आज से राजधानी में धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं, यानी कि एक बार फिर मंदिरों से घंटी की आवाज सुनाई देगी। यहां कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के कारण 19 अप्रैल से पांच महीने से अधिक समय तक धार्मिक स्थल भक्तों के लिए बंद रहे।

PunjabKesari
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने नए कोविड-19 दिशानिर्देश जारी कर धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि मंदिरों में बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने पर रोक है। वहीं  त्योहारों के दौरान भी मेलों, खाने के स्टॉल, झूलों, रैलियों और जुलूस की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।

PunjabKesari

डीडीएमए ने जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों को त्योहारों के मद्देनजर कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। डीडीएमए ने आधिकारिक आदेश में कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी और लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इसे अपने घरों में ही मनाएं।’

PunjabKesari

Related News