22 NOVFRIDAY2024 6:56:00 AM
Nari

रवि किशन को मिली Y प्लस सुरक्षा, ट्वीट कर CM योगी का किया शुक्रिया

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 01 Oct, 2020 11:47 AM
रवि किशन को मिली Y प्लस सुरक्षा, ट्वीट कर CM योगी का किया शुक्रिया

फिल्म इंडस्ट्री के सितारों पर ड्रग्स मामले को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। इस केस में एक तरफ जहां स्टार्स के नाम आने से उनपर खतरे की तलवार लटक रही हैं। वहीं बीते दिनों रवि किशन ने ड्रग मामले पर अपनी राय रखी थी इस पर एक तरफ जहां कुछ स्टार्स ने उनकी निंदा की वहीं उन्हें बहुत से कलाकारों का साथ भी मिला। 

PunjabKesari

रवि किशन को मिली Y+ श्रेणी की सुरक्षा 

हाल ही में रवि किशन को  Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर फैंस के साथ साझा की है। रवि किशन ने ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ का भी शुक्रिया किया। ट्वीट शेयर करते हुए रवि किशन ने लिखा ,' पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो Y+  श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार और मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं और आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज़ हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।'

रवि किशन को मिली थी धमकी 

PunjabKesari

आपको बता दें कि बीते दिनों रवि किशन का एक बयान भी सामने आया था। जिनमें उनके द्वारा यह दावा किया जा रहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। और इस पर रवि किशन ने कहा था कि वह देश के युवाओं के भविष्य के लिए 2-5 गोली भी खा लेगें। 

ड्रग्स मामले पर यह बोले थे रवि किशन

रवि किशन ने संसद में ड्रग्स के मुद्दे को उठाते हुए कहा था, 'नशीले पदार्थों की तस्करी और लत की समस्या बढ़ रही है। देश के युवाओं को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। हमारे पड़ोसी देश इसमें योगदान दे रहे हैं। पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हर साल की जाती है। इसे पंजाब और नेपाल के जरिए भारत में लाया जाता है।' उन्होंने आगे कहा था, 'ड्रग की लत फिल्म इंडस्ट्री में भी है। कई लोगों को पकड़ा गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर, सजा देने और पड़ोसी देशों की साजिश के अंत के लिए मैं केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।'

Related News