बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जो अपनी बात रखते हुए बिल्कुल भी हिचकिचाते नहीं है, किसी भी मुद्दे पर अपनी राय जरुर रखते हैं। उन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं रतना पाठक शाह जो किसी से नहीं डरती और हर किसी मुद्दे पर जनता से बात भी जरुर करती हैं। परंतु उनका परिवार खुलकर बोलने से डरता है। इस बात का खुलासा खुद रतना पाठक ने किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह खुद कई बार नसीरुद्दीन शाह को खुलकर बात करने से रोकती हैं क्योंकि उन्हें इस बात का डर लगा रहता है कि कहीं लोग आकर उन्हें कुछ न बोलें।
'नसीर के मुद्दे पर बयान देने से लगता है डर'
एक इंटरव्यू में की गई बातचीत के दौरान रतना पाठक ने कहा कि - 'आज के जमाने में कोई भी आकर आपके सामने खड़ा हो जाए और घर पर हमारे पत्थर मारने लगे तो आप क्या कर लोग, इसलिए मैं नसीर को कई बार किसी भी मुद्दे पर राय रखने से रोकती हूं, वैसे भी हम उम्रदराज एक्टर्स को काम मिलना बंद हो गया है, मिलता भी है तो बहुत ही मुश्किल से। इसके पीछे कई वजहें भी हो सकती हैं। हम तो बस जीने के लिए यही सोचते हैं कि सही ढंग से जियो, डरकर मत जियो लेकिन नसीर के किसी भी मुद्दे पर बयान देने से हमें डर लगता है।'
'हमने हर गलत चीज को ठीक करने का जिम्मा नहीं लिया है'
'दुनिया में कई सारी चीजें गलत हो रही हैं अगर उसको हम प्वॉइंटआउट नहीं करेंगे तो वो सुधरेंगे कैसे, लेकिन हर गलत चीज को ठीक करने का जिम्मा हमने तो नहीं लिया हुआ है न, यह है कि अबतक तो जिंदगी की नाव डूबी नहीं है, आगे जो होगा देखा जाएगा। बस यही बात को सोचकर जी रहे हैं।'
गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में रखने वाली हैं कदम
वहीं अगर एक्ट्रेस रतना पाठक के वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। विरल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म कच एक्सप्रेस में वह एक अहम किरदार में दिखेंगी
वहीं एक्टर नसीरुद्दीन शाह जल्द ही अर्जुन कपूर और तबू की फिल्म कुत्ते में नजर आएंगे। इस फिल्म में नसीरुद्दीन के अलावा कोंकणा सेन, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज भी मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं ।