02 DECMONDAY2024 4:47:54 PM
Nari

बाप से चला भी नहीं जा रहा और इनकी Parties ही खत्म नहीं हो रही, थोड़ी अक्ल करें Bebo-Lolo!

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 21 Apr, 2021 02:06 PM
बाप से चला भी नहीं जा रहा और इनकी Parties ही खत्म नहीं हो रही, थोड़ी अक्ल करें Bebo-Lolo!

कल करीना-करिश्मा की मम्मी बबीता कपूर का जन्मदिन था और इस मौके पर रणधीर कपूर और करिश्मा बेबो के घर बर्थ डे सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे। रणधीर कपूर को करीना के घर के बाहर स्पॉट किया गया और इस दौरान वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे और दो लोग उन्हें पकड़कर घर के अंदर तक लेकर गए। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रणधीर कपूर को ट्रोल करना शुरु कर दिया।

एक ने लिखा, चल नहीं पा रहे थे तो आना जरूरी था..

अन्य ने लिखा, अभी भी पार्टी, curfew लगा है और ऊपर से ये ठीक भी नहीं लग रहे इन्हें घर पर रहना चाहिए

एक ने लिखा, जब बीमार हो तो घर पर रहो कोरोना से सब परेशान है इन लोगों को बर्थ डे पार्टी करनी है हद है यार...

एक ने तो यह तक कह दिया कि इनके लिए लॉकडाउन नहीं है क्या?

वही एक यूजर ने करीना-करिश्मा पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा, इन्हें अपने पापा के घर जाना चाहिए था, इस उम्र में वो करीना के घर आए हालांकि वो ठीक से चल भी नहीं पा रहे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

बर्थ डे सेलिब्रेशन के लिए करिश्मा-करीना के घर बेटे के साथ पहुंची। इस दौरान सभी का ध्यान करिश्मा के बेटे के हाथों पर गया, जिसमें उन्होंने तस्वीरों का एक कोलाज पकड़ा हुआ था हालांकि उस कोलाज पर तस्वीरें दिखाई नहीं दे रही थी। लगता है कि कियान ने कपूर परिवार के सदस्यों की कुछ तस्वीरें एक साथ रखी हैं, जिसे वो अपनी नानी बबीता कपूर को गिफ्ट करना चाहते हैं।

बता दें कि करीना ने मॉम बबीता के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी और करिश्मा ने भी मां के लिए खास पोस्ट किया।

रणधीर औऱ बबीता के अलग होने के बाद करीना-करिश्मा अपनी मां के साथ ही रहती थी। पिता से ज्यादा उन्होंने अपनी मां के साथ वक्त बिताया इसीलिए वह अपनी मां के ज्यादा करीब है।

 

Related News