18 APRFRIDAY2025 3:45:37 PM
Nari

रकुल प्रीत का विवादित बयान: 'अगर बेटा गे है तो थप्पड़ मार दूंगी

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 13 Apr, 2025 11:43 AM
रकुल प्रीत का विवादित बयान: 'अगर बेटा गे है तो थप्पड़ मार दूंगी

नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2011 के मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट का है, जिसमें रकुल से Homosexuality (समलैंगिकता) के बारे में सवाल पूछा गया था। इस वीडियो में उनका दिया गया जवाब न सिर्फ जजों बल्कि ऑडियंस को भी हैरान कर गया था। अब यह वीडियो फिर से चर्चा में आ गया है।

फरदीन खान का सवाल और रकुल का जवाब

मिस इंडिया 2011 के दौरान फरदीन खान ने रकुल से एक सवाल पूछा

“अगर आपको एक दिन पता चले कि आपका बेटा गे (Gay) है, तो आप क्या करेंगी?”

रकुल पहले तो थोड़ी हिचकिचाईं, लेकिन फिर उन्होंने जो जवाब दिया, वह सभी को चौंका देने वाला था। उन्होंने कहा,
“ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे पता चले कि मेरा बेटा समलैंगिक है, तो मैं हैरान हो जाऊंगी। शायद मैं उसे थप्पड़ मार दूंगी। लेकिन फिर मुझे लगेगा कि यह उसकी व्यक्तिगत पसंद है और अगर वह इसके साथ आगे बढ़ना चाहता है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है। जहां तक मेरा सवाल है, मैं स्ट्रेट रहना पसंद करती हूं।”

सोशल मीडिया पर रकुल को ट्रोल किया गया

रकुल का यह बयान सोशल मीडिया पर तेज बहस का कारण बन गया है।रेडिट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने उनके बयान पर नाखुशी जताई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “क्या यह जवाब था? ‘मैं स्ट्रेट रहना पसंद करती हूं’ ऐसा कौन कहता है?”

इसके अलावा कई लोग रकुल को समलैंगिकता के प्रति असंवेदनशील और पुरानी सोच का होने का आरोप लगा रहे हैं। एक यूजर ने तो यह भी कहा कि रकुल का यह बयान LGBTQ+ समुदाय के लिए अपमानजनक था।

ये भी  पढ़ें: कक्कड़ परिवार में दरार या सिर्फ PR स्टंट? सोनू की पोस्ट और टोनी की बर्थडे पार्टी से उठे सवाल

कुछ लोगों ने किया बचाव

हालांकि, कुछ यूजर्स ने रकुल का बचाव भी किया है। उनका कहना था कि रकुल का यह बयान एक सामान्य भारतीय मां का नजरिया हो सकता है, जो शुरू में अपनी सोच में बदलाव लाने में मुश्किल महसूस करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सवालों को समाज में नॉर्मल तरीके से नहीं लिया जाता और समय के साथ ऐसी बातें बदल सकती हैं।

क्या कहना है रकुल के समर्थकों का?

रकुल के समर्थक इस बयान को एक आम भारतीय मां की पहली प्रतिक्रिया मानते हैं, जो यह सोचती है कि उनका बेटा समलैंगिक है। वे मानते हैं कि रकुल ने बाद में अपनी बात को समझदारी से रखा, यह बताते हुए कि किसी की सेक्सुएलिटी को स्वीकारना उसकी निजी पसंद है।

यह पुराना वीडियो एक बार फिर समाज में समलैंगिकता के बारे में सोच और समझ पर सवाल उठा रहा है। रकुल का बयान यह दिखाता है कि समाज में ऐसे मुद्दों के बारे में अभी भी जागरूकता की कमी है, लेकिन उम्मीद है कि समय के साथ सेक्सुएलिटी के प्रति समझदारी और स्वीकार्यता में बदलाव आएगा।
 

 


 

Related News