23 DECMONDAY2024 12:26:29 AM
Nari

13 साल बाद बेटी से मिले राजा चौधरी हुए भावुक, श्वेता तिवारी को इस बात के लिए कहा शुक्रिया

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 27 Mar, 2021 10:29 AM
13 साल बाद बेटी से मिले राजा चौधरी हुए भावुक, श्वेता तिवारी को इस बात के लिए कहा शुक्रिया

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके एक्स पति राजा चौधरी का रिलेशन किसी से छिपा नहीं है। दोनों बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं। वहीं हाल ही में राजा 13 साल बाद अपनी बेटी पलक से मिले । इस मुलाकात की तस्वीर भी राजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा  'मोमेंट ऑफ माय लाइफ'।

PunjabKesari

बेटी से मिलने पर इमोशनल हुए राजा

इस मुलाकात के बाद राजा काफी इमोशनल भी हो गए। इस संबंध में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की और कहा, 'मैं पलक से 13 साल बाद मिला। जब मैंने आखिरी बार उसे देखा था तब वह बच्ची थी अब वह बड़ी हो गई है।'

हमारे बीच कोई गिले-शिकवे शिकायतें नहीं थी

PunjabKesari

इंटरव्यू में आगे राजा कहते हैं ,' हम व्हाट्सएप के जरिए एक दूसरे के साथ जुड़े हुए थे लेकिन हम कभी मिले नहीं। मैं अपने माता पिता के साथ मेरठ में रह रहा था। मुंबई में मुझे कुछ काम था इसलिए मैंने पलक को पूछा कि क्या हम मिल सकते हैं? तो उसने समय निकाला और हम तकरीबन डेढ़ घंटे के लिए मिले। हमारे बीच कोई गिले-शिकवे या कोई शिकायत नहीं है। ना ही हमने बीते हुए कल के बारे में कोई बात की। मैंने उसे दादा-दादी, चाचा-चाची के बारे में भी बताया। पलक ने कहा कि वो जल्द ही सबसे मिलने आएगी। हम दोनों के लिए यह का नया फेज है लेकिन मैं अब भी उसके लिए केयरिंग पिता हूं।'

श्वेता तिवारी के बारे में कही ये बात

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो राजा ने अपनी इंटरव्यू में आगे श्वेता तिवारी की तारीफ करते हुए कहा ,' श्वेता ने बेटी को बहुत अच्छी परवरिश दी है। वो अब बड़ी हो गई है और अपने फैसले खुद ले सकती है। ये सब मेरी एक्स वाइफ श्वेता तिवारी की वजह से ही हुआ है। इसके लिए उनका शुक्रिया'

PunjabKesari

आपको बता दें कि राजा और श्वेता ने 1998 में शादी की थी लेकिन इसके बाद दोनों अलग हो गए। उस समय उनकी बेटी काफी छोटी थी। खबरों की मानें तो श्वेता ने राजा के खिलाफ मारपीट के आरोप में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

Related News