28 DECSATURDAY2024 9:22:09 AM
Nari

दिशा संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे राहुल, तारीख को लेकर दिया हिंट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Jun, 2021 11:25 AM
दिशा संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे राहुल, तारीख को लेकर दिया हिंट

'बिग बाॅस 14' फेम राहुल वैद्य और दिशा परमार की लवस्टोरी जग-जाहिर है। राहुल ने बिग बाॅस के घर में दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। जिसके बाद से फैंस इस कपल का शादी के बंधन में बंधने का इंतजार कर रहा है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण शादी को पोस्टपोन कर दिया गया। वहीं इन दिनों राहुल 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग के लिए केपटाउन में हैं। कहा जा रहा है कि राहुल केपटाउन से आने के बाद दिशा संग शादी के बंधन में बंधेंगे। हाल ही में राहुल ने शादी की तारीख को लेकर खुलासा किया है। 

PunjabKesari

शादी की तारीख का ऐलान

एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान राहुल ने दिशा संग शादी को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा, 'हमने महामारी के कारण शादी की तारीख आगे बढ़ा दी थी। कोरोना नियमों के चलते शादी में सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकते हैं पर मैं चाहता हूं कि मेरे सभी रिश्तेदार और दोस्त शादी में शामिल हो। अब उम्मीद है कि हम जल्द ही शादी की तारीख की घोषणा कर देंगे।' 

PunjabKesari

जुलाई में प्रसारित होगा शो 

राहुल इस समय केपटाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर रहे हैं। ऐसे में चर्चा है कि राहुल टाॅप 3 कंटेंस्टेंट्स में शामिल हो गए हैं। वहीं इस शो को जुलाई में प्रसारित किया जाएगा।

PunjabKesari

राहुल संग अपने रिश्ते पर बोली निक्की 

बता दें बिग बाॅस में राहुल और निक्की तंबोली दोस्त के रूप में नजर आए थे। हालांकि उनके बीच कुछ कड़वाहट भी देखने को मिला। खतरों के खिलाड़ी में भी दोनों साथ हैं। इस बीच राहुल संग अपने रिश्ते को लेकर निक्की ने कहा, 'मेरी राहुल संग बॉन्डिंग फिर से अच्छी हो गई है। हमारा हमेशा से ही अच्छा बॉन्ड था लेकिन हमारी लड़ाईयां भी होती थीं। बिग बॉस के घर में ऐसी परिस्थितियां होती थीं। हम दोनों के दिल में कभी एक दूसरे के लिए कुछ गलत नहीं था।'

Related News