22 DECSUNDAY2024 12:47:23 PM
Nari

आलिया भट्ट के गाने पर जमकर लगाए Radhika Merchant ने ठुमके, वीडियो हुई वायरल

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 19 Jan, 2023 12:27 PM
आलिया भट्ट के गाने पर जमकर लगाए  Radhika Merchant ने ठुमके, वीडियो हुई वायरल

मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी बचपन की फ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ शादी रचा रहे है। अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू, 'एनकोर हेल्थकेयर' के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शालिया मर्चेंट  की बेटी हैं। मंगलवार 17 जनवरी को इनका मेहंदी समारोह आयोजित किया गया जिसमें राधिका मर्चेंट ने खूब डांस किया और इंटरनेट पर वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में राधिका ने खूबसूरत लहंगे में अपनी मेहंदी समारोह में शानदार डांस करते हुए देखा गया है। वायरल वीडियो में अंबानी फैमिली की होने वाली छोटी बहुरानी ने फिल्म 'कंलक' के 'घर मोरे परदेसिया' गाने पर डांस कर रही हैं, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। आपको बता दें कि राधिका खुद एक प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर हैं और उन्होनें मुंबई में एक नृत्य अकादमी, श्री निभा आर्ट्स की गुरु भावना ठक्कर की गाइडेंस में लगभग 8 साल तक भरतनाट्यम सीखा है। अपने इस डांस वीडियो में राधिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और साथ ही इनके डांस ने ऑनलाइन यूजर्स को भी काफी प्रभावित किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akash Ambani (@akashambani_fc)

दिसंबर में हुई थी अनंत अंबानी की सगाई

हमें यकीन है कि आप भी अंबानी फैमिली की होने वाली नई बहू के डांस वीडियो को आपने कई बार लूप में भी देखा होगा। मेंहदी समारोह से पहले 29 दिसंबर को अंनत अंबानी और राधिका मेर्चेंट को सगाई की रस्म राजस्थान के नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दरबार में हुई थी। अनंत-राधिका बजपन के दोस्त हैं और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अंबानी परिवार की ये शाही शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

PunjabKesari

Related News