08 JANWEDNESDAY2025 8:16:22 PM
Nari

Wedding Trend! फैशन ट्रेंड में आए हैंडबैग के ये डिजाइन

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 12 Mar, 2021 04:25 PM
Wedding Trend! फैशन ट्रेंड में आए हैंडबैग के ये डिजाइन

शादी का दिन तो हर एक लड़की के लिए खास होता है। इस दिन न सिर्फ लोगों की नजरें दुल्हन के कपड़ों, ज्वैलरी पर होती हैं साथ ही सभी की निगाहें हाथ में पकड़े हुए पर्स पर भी टिकी होती हैं। इस बात से तो हम मुंह नहीं फेर सकते हैं कि ब्राइडल लुक को पर्स एक कंपलीट लुक देता है। ब्राइडल के लिए जितनी जरूरी आउटफिट, ज्यूलरी और मेकअप होता है उतना ही जरूरी पर्स भी होता है। लड़कियां अकसर शादी के दिन पर्स चूज करने में कन्फयूज रहती हैं तो चलिए आपकी इस कन्फयूजन को दूर करते हैं और आपको कुछ ट्रेंडी पर्स दिखाते हैं। 

PunjabKesari

गोल्डन स्टोन्स पर्स।

PunjabKesari

जस्ट मेरिड वाला भी पर्स खरीद सकते हैं। 

PunjabKesari

पोटली बैग डिजाइन 

PunjabKesari

PunjabKesari

आज कल फैशन ट्रेंड में सिल्वर कलर काफी ट्रेंड में है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

ड्रेस के साथ मैचिंग पर्स ले सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

गोटा वर्क पर्स। 

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News