23 DECMONDAY2024 3:00:52 AM
Nari

Tania Makeup Artist से मेकओवर लेने पहुंची पंजाबी एक्ट्रेस गिन्नी कपूर

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 04 Dec, 2020 03:55 PM
Tania Makeup Artist से मेकओवर लेने पहुंची पंजाबी एक्ट्रेस गिन्नी कपूर

शहर में स्थित तान्या मेकअप स्टूडियो जहां आए दिन कोई ना कोई फेमस सेलिब्रिटी मेकऑवर के लिए शिरकत किए नजर आ ही जाता है। इस बार उनके स्टूडियो में मेकओवर लेने पहुंची थी पॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस मॉडल व एक्ट्रेस गिन्नी कपूर। आर्टिस्ट तान्या ने गिन्नी के दो मेकऑवर किए और गिन्नी दोनों ही बार तान्या के मेकअप से खुश दिखीं।

PunjabKesari

मेकऑवर लुकः पिंक पेस्टल और फ्लोलेस मिनिमल

गिन्नी कपूर अपने बेस्ट फ्रैंड की वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट मेकअप चाहती थी, जिसके लिए उन्होंने तान्या को चुना। गिन्नी ने तान्या से दो मेकअप लिए। पहली लुक के लिए गिन्नी ने वेस्टर्न स्टाइल ड्रेस वियर की जिसके साथ उन्होंने पिंक पेस्टल मेकऑवर लिया जबकि दूसरे ऑकेशन पर गिन्नी ने यैलो कलर का फ्लोरलैंथ अनारकली सूट पहना और इसके साथ तान्या ने गिन्नी को फ्लोलेस मिनिमल मेकअप लुक दिया।

PunjabKesari

गिन्नी जैसे मेकअप चाहती थी वैसा ही मेकऑवर उन्हें तान्या मेकअप आर्टिस्ट स्टूडियो में मिला। आर्टिस्ट तान्या की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, वह पंजाब में सबसे बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट हैं।

PunjabKesari

तान्या ने फ्लोलेस मेकअप के बारे में बात करते हुए कहा, भले ही फ्रैश सॉफ्ट लुक देऩे वाला यह फ्लोलेस मिनिमल मेक्अप एक नजर में आपको सिंपल डिसेंट सा लग रहा हो लेकिन इसे करने में बेहद मेहनत, ज्यादा समय व अच्छे मेकअप एक्सपीरियेंस की जरूरत होती हैं।

PunjabKesari

ब्राइडल व सेलिब्रिटीज मेकअप के लिए फेमस हैं तान्या

तान्या ब्राइडल स्पेशलिस्ट मेकअप आर्टिस्ट हैं। पॉलीवुड हो या बॉलीवुड बहुत सारी दीवाज उनसे मेकअप करवा चुकी हैं जिनमें कॉमेडियन सेलिब्रिटी कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, सुनंदा शर्मा, एक्ट्रेस अंकिता शर्मा आदि फेमस नाम शामिल है। हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अंकिता शर्मा भी अपनी बहन की शादी के लिए तान्या से मेकऑवर लेने पहुंची थी। इसके अलावा तान्या पार्टीवियर मेकअप, मेनीक्योर-पेडिक्योर आदि ब्यूटी सर्विसेज भी देती हैं।

PunjabKesari

-वंदना डालिया

Related News