हाल ही में पंजाब के शहर होशियारपुर में कोरोना का एक केस सामने आया है। असल में जिस व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, कुछ दिन पहले वह व्यक्ति इटली होकर आया था। ऐसे में तेजी से फैल रही इस महामारी को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने कुछ खास कदम उठाए हैं।
पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट के जरिए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने की सलाह दी है। बच्चों के चल रहे एग्जाम के साथ कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे। वो उसी तरह से चलेंगे जैसे डेट शीट तैयार थी।
स्कूल-कॉलेज बंद रखने के साथ-साथ घर रहते हुए भी आपको WHO द्वारा दी गई इन सावधानियों को जरुर फॉलो करना चाहिए। जैसे कि...
.हैंड शेक की बचाए नमस्ते वाले ट्रडीशन में आ जाए। ना गले मिले ना हाथ मिलाएं।
.सेनेटाइजर का इस्तेमाल बार बार करें। साबुन से हाथ धोने पर 20 से 30 सेकंड लें।
. बार-बार आंख, नाक मुंह छूने से बचें।
. संक्रमित लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें।
. सर्दी, जुकाम, बुखार और कफ होने पर चेकअप करवाएं।
.साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और कमरे को गर्म रखने की कोशिश करें।
. ऐसे शहरों में ट्रैवलिंग करने से बचे जहां कोरोना फैला हुआ है।
. इस्तेमाल किए हुए नैपकिन, टिश्यू पेपर इत्यादि खुले में न फैंकें।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP