28 APRSUNDAY2024 2:39:13 PM
Nari

क्रिएटिविटी से करें Plant Decoration, देखिए एकदम यूनिक आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Mar, 2021 01:45 PM
क्रिएटिविटी से करें Plant Decoration, देखिए एकदम यूनिक आइडियाज

वंसत का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में ज्यादातर लोग अपने घर में पौधें और फूलों से अपना घर सजाते हैं, ताकि घर को ठंडक मिले। पेड़-पौधे, फूल ना सिर्फ पॉजिटिविटी लाते हैं बल्कि इससे घर महक भी उठता है लेकिन हम यहां आपको प्लांट डैकोरेशन के कुछ यूनिक DIY आइडियाज देंगे, जिससे घर की सजावट भी हो जाएगी। चलिए आपको दिखाते हैं कैसे करें पौधों को डिसप्ले...

PunjabKesari

क्रिएटिवीटी दिखाकर यूं करें प्लांट डैकोरेशन

PunjabKesari

नोम प्लेट को भी प्लांट्स के साथ बनाएं इनोवेटिव

PunjabKesari

घर में पड़े पुराने जूते का इस्तेमाल आप इस तरह भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

सीढ़ियां बेकार पड़ी हैं तो उसे पेंट करके प्लांट डैकोरेशन के लिए यूज करें।

PunjabKesari

ग्रास का इस्तेमाल आप अपने होम नबंर को हाइलाइट करने के लिए कर सकते हैं।

PunjabKesari

हैंडमेड चंदेलियर प्लांटर को आप दरवाजे के बाहर या बालकनी में लगा सकती हैं।

PunjabKesari

पुराने थैले व बैग्स से दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी

PunjabKesari

गर्मियों में छतरी का इस्तेमाल सबसे कम होता है लेकिन इस आइडिया से आप उसे इस मौसम में भी यूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

घर में पड़े पुराने टब को रब्बी के भाव बेचने की बजाए लैंवेडर या कोई और खुशबूदार फूल उगाने के लिए लगाएं। आप इसे पेंट करके नया रूप भी दे सकती हैं

PunjabKesari

पानी की पाइप खराब हो गई है तो उसे फैंकने की बजाए घर की डैकोरेशन का हिस्सा बना लें।

PunjabKesari

पुराने टब की तरह आप बाल्टी को भी प्लांट डैकोरेशन के लिए यूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

Related News