वंसत का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में ज्यादातर लोग अपने घर में पौधें और फूलों से अपना घर सजाते हैं, ताकि घर को ठंडक मिले। पेड़-पौधे, फूल ना सिर्फ पॉजिटिविटी लाते हैं बल्कि इससे घर महक भी उठता है लेकिन हम यहां आपको प्लांट डैकोरेशन के कुछ यूनिक DIY आइडियाज देंगे, जिससे घर की सजावट भी हो जाएगी। चलिए आपको दिखाते हैं कैसे करें पौधों को डिसप्ले...

क्रिएटिवीटी दिखाकर यूं करें प्लांट डैकोरेशन

नोम प्लेट को भी प्लांट्स के साथ बनाएं इनोवेटिव

घर में पड़े पुराने जूते का इस्तेमाल आप इस तरह भी कर सकते हैं।

सीढ़ियां बेकार पड़ी हैं तो उसे पेंट करके प्लांट डैकोरेशन के लिए यूज करें।

ग्रास का इस्तेमाल आप अपने होम नबंर को हाइलाइट करने के लिए कर सकते हैं।

हैंडमेड चंदेलियर प्लांटर को आप दरवाजे के बाहर या बालकनी में लगा सकती हैं।

पुराने थैले व बैग्स से दिखाएं अपनी क्रिएटिविटी

गर्मियों में छतरी का इस्तेमाल सबसे कम होता है लेकिन इस आइडिया से आप उसे इस मौसम में भी यूज कर सकती हैं।

घर में पड़े पुराने टब को रब्बी के भाव बेचने की बजाए लैंवेडर या कोई और खुशबूदार फूल उगाने के लिए लगाएं। आप इसे पेंट करके नया रूप भी दे सकती हैं

पानी की पाइप खराब हो गई है तो उसे फैंकने की बजाए घर की डैकोरेशन का हिस्सा बना लें।

पुराने टब की तरह आप बाल्टी को भी प्लांट डैकोरेशन के लिए यूज कर सकती हैं।
