22 DECSUNDAY2024 11:44:45 AM
Nari

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पलक तिवारी ने डाली ऐसी ड्रेस, भड़के यूजर्स बोले - 'भाई ड्रेसिंग सेंस...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 17 Apr, 2023 03:47 PM
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पलक तिवारी ने डाली ऐसी ड्रेस, भड़के यूजर्स बोले - 'भाई ड्रेसिंग सेंस...'

बीते दिन पॉलिटिशियन बाबी सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी ने अपने घर में इफ्तार पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों ने शामिल होकर पार्टी की रौनक बढ़ाई। पार्टी में बॉलीवुड के दबंग खान अपनी फिल्म की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और पलक तिवारी के साथ नजर आएग। हालांकि पलक तिवारी ने इफ्तार पार्टी में ऐसी ड्रेस पहन ली कि लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। 

ग्रे कलर के मिरर वर्क लहंगे में दिखी पलक 

वहीं अगर बात एक्ट्रेस के लुक की करें तो वह पार्टी के लिए ग्रे कलर के मिरर वर्क लहंगा चौली में नजर आई थी। इसके साथ पलक ने प्लंजिंग वाला नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया था। बालों को कर्ल करके और लाइट मेकअप लुक में वह काफी गॉर्जियस दिख रही थी। इस दौरान उन्होंने बाबा सिद्दीकी के साथ पैपाराजी को भी पोज दिए। 

PunjabKesari

वीडियो देख भड़के यूजर्स ने लगाई क्लास 

जैसे ही पलक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने उनकी ड्रेसिंग सेंस देख उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। 

एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'क्या यह इफ्तार के लिए आई है या आइटम सॉन्ग परफॉर्म करने।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'कम से कम इफ्तार की इनविटेशन का ही ख्याल किया जाए, ऐसी क्या आफत आ जाएगी अगर एक दिन अच्छी फुल कवर्ड ड्रेसिंग कर लेंगे ये सेलेब्स, हां कुछ ने बहुत अच्छी ड्रेसिंग की है मगर इसकी सबसे बुरी है।' 

PunjabKesari

एक ने लिखा कि - 'इफ्तार पार्टी के लिए यह ड्रेस बिल्कुल भी सही नहीं थी।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'भाई ड्रेसिंग सेंस नाम की कोई चीज होती है, इफ्तार पे आए हो ।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा - 'क्या इनको यह भी नहीं पता कि इफ्तार के अनुसार कैसी ड्रेस पहननी चाहिए।' 

PunjabKesari

बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं पलक 

वहीं पलक तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाली हैं। इसमें वह जस्सी गिल के साथ इशक लड़ाती दिखने वाली हैं। फिल्म में पलक के अलावा वेंकटेश डग्गुबती, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, भूमिका चावला और सिद्धार्थ निगम भी मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं ।

PunjabKesari


 

Related News