सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच जारी है। इस केस में सुशांत की मौत के साथ-साथ ड्रग्स एंगल पर भी जांच हो रही है। एनसीबी इस मामले में हर एक स्टार से पूछताछ कर रही है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर करण जौहर की पार्टी की एक वीडियो वायरल हुई जिसमें मलाइका से लेकर रणबीर-दीपिका तक सब नजर आए। वीडियो सामने आते ही फैंस ने इसकी जांच करने के लिए मांग की।
फॉरेंसिक जांच में सामने आई यह बात
वहीं हाल ही में अब इस वीडियो की दूसरी फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट की मानें तो करण जौहर के घर हुई पार्टी में किसी भी तरह के ड्रग्स का सेवन नहीं किया गया है। इस बात का दावा एनसीबी की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में किया गया है।
वीडियो में नशीले पदार्थ की नहीं हुई पुष्टि
बीते दिनों एनसीबी ने करण जौहर की पार्टी की इस वीडियो की जांच करने का फैसला लिया और इसकी जांच में यह बात सामने आई है कि इस पार्टी में किसी भी तरह के नशीले पदार्थ की पुष्टि नहीं की गई है। खबरों की मानें तो एनसीबी को वीडियो में कोई संदिग्ध पदार्थ दिखाई नहीं दिया है और न ही पाया गया है। इतना ही नहीं गुजरात के गांधी नगर की एफएसएल की रिपोर्ट में वीडियो में नजर आ रही सफेद रंग की इमेज को रिफ्लेक्शन ऑफ लाइट यानि रोशनी के कारण बनी छवि बताया है।गौरतलब है नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की शिकायत पर ही एनसीबी ने करण की पार्टी के वीडियो को फॉरेंसिक जांच की थी।
करण जौहर ने पेश की थी अपनी सफाई
आपको बता दें कि इससे पहले करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी थी। अपनी स्टेटमेंट में करण जौहर ने लिखा था,' मीडिया में ऐसी गलत खबरें फैलाई जा रही हैं कि एक पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया गया था। 2019 में ही मैं ऐसे सभी आरोपों का खंडन कर चुका हूं। वर्तमान समय में दुर्भावनापूर्ण कैंपेन चलाया जा रहा है। यह आरोप पूरी तरह गलत और आधारहीन हैं। उस पार्टी में कोई ड्रग्स का सेवन नहीं हुआ था। मैं इस बारे में बात करना चाहता हूं कि मैं उन मादक पदार्थों का समर्थन नहीं करता हूं और न ही मैं इसका प्रचार करता हूं।'