05 DECFRIDAY2025 4:58:02 PM
Nari

छा गए गुरु! अब motivational speaker  बने नवजोत सिंह सिद्धू, राजनीति से बना ली दूरी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Apr, 2025 03:58 PM
छा गए गुरु! अब motivational speaker  बने नवजोत सिंह सिद्धू, राजनीति से बना ली दूरी

नारी डेस्क:  क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को अपने जीवन का एक नया पन्ना खोला। उन्होंने अपने जीवन की प्रेरणादायक कहानियों और क्रिकेट पर अपने विचारों को दिखाने के लिए अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। उन्होंने राजनीति पर प्रेरक टिप्पणियों को प्राथमिकता दी।  राजनीति से दूर रहने के बाद क्रिकेट कमेंट्री की ओर लौट रहे सिद्धू ने कहा- "मेरे जीवन के कई पहलू हैं, एक इंद्रधनुष है, मैं इसे अपने यूट्यूब चैनल- नवजोत सिंह ऑफिशियल पर साझा करूंगा। 


अमृतसर में अपने आवास पर मीडिया से उन्होंने कहा- "मैं सुबह अरदास करता हूं, यह मेरे माता-पिता ने सिखाया था... मैंने बहुत संघर्ष किया है। लोग विपत्तियों से बनते हैं। इसलिए यह पहला मंच है जहां मैं अपने जीवन का बहुत समय दे रहा हूं। मेरा नारा है - पूरा विश्व मेरा परिवार है, सभी मानव जाति मेरे भाई हैं, खुशियां फैलाना और अच्छे काम करना मेरा धर्म है।" उन्होंने कहा- मैंने क्रिकेट में 20 साल बिताए, कमेंट्री की, राजनीति की, प्रेरक बातें कीं, आध्यात्मिक पक्ष भी निभाया।" कमेंट्री बॉक्स के सरदार के नाम से मशहूर सिद्धू अपनी खास शैली लेकर आते हैं और पंजाब से कांग्रेस के प्रमुख नेता हैं। उन्होंने कहा कि चैनल क्रिकेट टिप्स के अलावा जीवनशैली, प्रेरणा और कमेंट्री पर आधारित होगा।


 सिद्धू ने कहा- "उनके चैनल पर राजनीति की कोई सामग्री नहीं होगी।" राजनीति में अपनी पारी जारी रखने के सवाल पर उन्होंने कहा- "लोग फैसला करेंगे और लोग ही फैसला करते हैं। लोग भगवान हैं और राजनीति उनकी (लोगों की) बेहतरी के लिए है... मैंने अपने मूल्यों और ईमानदारी से कभी समझौता नहीं किया और वे मेरे लिए जो सच है, उसके साथ जुड़े हुए हैं।" 2020 में, सिद्धू ने "जितेगा पंजाब" चैनल लॉन्च किया, जो पंजाब के लिए उनके "विजन" को साझा करता था और "ज्वलंत मुद्दों पर मुखर था। उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू आधिकारिक चैनल बाबा नानक (सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव) द्वारा दिखाए गए सार्वभौमिक भाईचारे, सहिष्णुता, प्रेम और शांति के मार्ग से प्रेरित है।


 पिछले साल, सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के स्तन कैंसर के इलाज को "डेयरी उत्पाद और चीनी न खाकर कैंसर को भूखा रखना" बताया था। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो में, सिद्धू ने कहा था कि उनकी पत्नी ने "हल्दी और नीम का सेवन किया, जिससे उनके 'असाध्य' कैंसर को ठीक करने में मदद मिली। हालांकि, ऑन्कोलॉजिस्ट ने सिद्धू पर "सनसनीखेज बातें फैलाने" और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था। 

Related News