07 OCTMONDAY2024 7:25:04 PM
Nari

रेड कार्पेट पर छाई हॉलीवुड एक्ट्रेस Natalie Portman, व्हाइट ऑफ शॉल्डर गाउन में बटौरी लाइमलाइट

  • Edited By palak,
  • Updated: 21 May, 2023 06:17 PM
रेड कार्पेट पर छाई हॉलीवुड एक्ट्रेस Natalie Portman, व्हाइट ऑफ शॉल्डर गाउन में बटौरी लाइमलाइट

इन दिनों कान्स का बोलबाला है बी-टाउन से लेकर कई सारे हॉलीवुड एक्ट्रेस इस फेस्टिवल में एक से बढ़कर एक लुक में पहुंच रहे हैं। वहीं इसी बीच हॉलीवुड एक्ट्रेस नताली पोर्टमैन भी रेड कार्पेट पर वॉक करती दिखी। एक्ट्रेस ने डायर के फॉल विंटर 1949 के हाउते कॉउचर का कढ़ाई वाला ट्यूल गाउन कैरी किया। उनकी खूबसूरती ने वहां पर मौजूद सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। 

'मई दिसंबर' की स्क्रीनिंग पर पहुंची नताली 

एक्ट्रेस 76वें कान्स फेस्टिवल में फिल्म 'मई दिंसबर' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने जमकर पोज दिए। इस दौरान कोरी माइकल स्मिथ, जूलियन, मूर, निर्देशक टॉड हेन्स, नताली पोर्टमैन और चार्ल्स मेल्टन के साथ फिल्म 'मई दिसंबर' के प्रीमियर के लिए पहुंची थी।

PunjabKesari

व्हाइट  ट्यूल गाउन में दिखी बेहद गॉर्जियस 

वहीं अगर बात नताली के आउटफिट की करें तो उन्होंने व्हाइट ट्यूल ऑफ शॉल्डर गाउन कैरी किया था बालों में बन बनाकर, कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स पहन एक्ट्रेस ने अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट किया था। 

PunjabKesari

इस दौरान उनकी फिल्म मई दिसंबर के निर्देशक टॉड हेन्स और चार्लसस हेल्टन भी रेड कार्पेट पर नजर आए। 

PunjabKesari
नताली ने इस दौरान मीडिया देखकर जमकर पोज दिए और उनके चेहरे पर एक स्माइल भी नजर आई। 

PunjabKesari

Related News