23 DECMONDAY2024 3:04:52 AM
Nari

आलिया की ड्रेस कॉपी कर बुरी फंस गई 'मसला गर्ल' माहिरा

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 19 Feb, 2020 05:36 PM
आलिया की ड्रेस कॉपी कर बुरी फंस गई 'मसला गर्ल' माहिरा

बिग बॉस 13 के ग्रैंड फिनाले को भला कोई नहीं भुला सकता है। लोगों की नजर अपने फेवरेट फाइनलिस्ट पर तो थी ही। साथ में वो एक्स-सदस्यों पर भी अपनी नजर टिकाए बैठे हुए थे। तभी तो 'मसला गर्ल' के नाम से मशहूर माहिरा शर्मा की ड्रेस पर लोगों ने बहुत अच्छे से ध्यान दिया। उन्होंने उनकी ड्रेस की पूरी हिस्ट्री निकाल ही ली। 

PunjabKesari

दरअसल, आलिया भट्ट ने सेम ऐसे स्टाइल की ड्रेस वियर की हुई थी। बस रंग उनका अलग था। अब पते की बात तो यह है कि माहिरा की क्लास ट्रोलर्स ने डाइट साब्या (Diet Sabya) की पोस्ट पर लगाई है। आप सबको तो याद ही होगा कि यह फैशन के पुलिस इंस्पेक्टर है। जब भी कोई ड्रेस कॉपी करता है तो ये अक्सर हसीनाओं की क्लास लगाते है। अब इस चपेट में माहिरा भी आ ही गई। ट्रोलर्स ने उन्हें बहुत कुछ कहा, जैसे 'मसला हो गया' 

PunjabKesari


आइए आपको उनकी ड्रेस की एक झलक दिखातें है। 

PunjabKesari

अपने आप को करीना की फैन कहने वाली माहिरा आलिया की ड्रेस ही नहीं बल्कि हेयरस्टाइल भी कॉपी करते हुए स्पॉट हुई है। 

PunjabKesari

Related News