23 DECMONDAY2024 11:45:40 AM
Nari

DIY: शू-बॉक्स को दें क्रिएटिव लुक

  • Edited By Harpreet,
  • Updated: 11 Feb, 2020 02:06 PM
DIY: शू-बॉक्स को दें क्रिएटिव लुक

हम सभी के घरों में ऐसी बहुत सी चीजों मौजूद होती हैं, जो हमें तो लगता है ये कबाड़ के भाव जाएंगी, मगर आप चाहें तो उनका इस्तेमाल घर की छोटी-छोटी वस्तुओं को रखने के लिए कर सकते हैं। जैसे कि शू-बॉक्स या फिर घर में डिलवर होकर आया कोई पैकिंग का सामान। इन बचे हुए डिब्बों को आप बहुत ही क्रिएटिव लुक दे सकते हैं। आइए नजर डालते हैं उन्हीं में से कुछ क्रिएटिव आइडियाज पर...

Image result for blank brown box,nari

एक गत्ते का डिब्बा लें, साइज उसका न तो ज्यादा बड़ा हो और न ही छोटा। या फिर आप जिस काम के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस काम के मुताबिक डिब्बे का साइज होना चाहिए।

PunjabKesari,nari

बाजार से एक रस्सी का रोल ले आएं। उस रोल के साथ डिब्बे को चारों तरफ से कवर करें। जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है। आप चाहें तो कलरफुल रस्सी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari,nari

इस तरह अपने घर में मौजूद सभी डिब्बों को कम पैसे में डेकोरेट करके, घर की छोटी-छोटी चीजों को उनमें रखें। 

PunjabKesari,nari

आप इन बॉक्स का इस्तेमाल किचन में भी कर सकते हैं। 

PunjabKesari,nari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News