हम सभी के घरों में ऐसी बहुत सी चीजों मौजूद होती हैं, जो हमें तो लगता है ये कबाड़ के भाव जाएंगी, मगर आप चाहें तो उनका इस्तेमाल घर की छोटी-छोटी वस्तुओं को रखने के लिए कर सकते हैं। जैसे कि शू-बॉक्स या फिर घर में डिलवर होकर आया कोई पैकिंग का सामान। इन बचे हुए डिब्बों को आप बहुत ही क्रिएटिव लुक दे सकते हैं। आइए नजर डालते हैं उन्हीं में से कुछ क्रिएटिव आइडियाज पर...
एक गत्ते का डिब्बा लें, साइज उसका न तो ज्यादा बड़ा हो और न ही छोटा। या फिर आप जिस काम के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस काम के मुताबिक डिब्बे का साइज होना चाहिए।
बाजार से एक रस्सी का रोल ले आएं। उस रोल के साथ डिब्बे को चारों तरफ से कवर करें। जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है। आप चाहें तो कलरफुल रस्सी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस तरह अपने घर में मौजूद सभी डिब्बों को कम पैसे में डेकोरेट करके, घर की छोटी-छोटी चीजों को उनमें रखें।
आप इन बॉक्स का इस्तेमाल किचन में भी कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP