19 APRFRIDAY2024 3:01:47 PM
Nari

माधुरी ने बताए कोरोना से बचने के उपाय, घर में कौन-सी चीजें होना बेहद जरूरी

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 08 May, 2021 02:44 PM
माधुरी ने बताए कोरोना से बचने के उपाय, घर में कौन-सी चीजें होना बेहद जरूरी

कोरोना वायरस के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में डाॅक्टर्स से लेकर सरकार तक लोगों से खुद का बचाव रखने की अपील कर रही है। इस बीच बाॅलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कोरोना महामारी के बीच लोगों को कौन सी जरूरी चीजें अपने पास रखनी चाहिए उसके बारे में बताया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोरोना से बचने के उपाए बता रही हैं। 

PunjabKesari

माधुरी बताती हैं, 'कोरोना के दिनों में हर घर में इन चीजों का होना बहुत जरूरी है। हैंड सैनिटाइजर, थर्मामीटर, जिन लोगों को खांसी-जुकाम या बुखार है उनका ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए पल्स ऑक्सी या ऑक्सीमीटर। हर व्यक्ति के लिए ग्लव्स। अगर आप घर में बने मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो 2 मास्क यूज करें या फिर N95 मास्क लगाएं।' 

 

यहां देखें माधुी दीक्षित की पोस्ट

 

 

माधुरी दीक्षित की इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पैर पसारे हुए है। ऐसे में अब तक लाखों लोगों की जानें जा चुकी है। वहीं स्टार्स जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और साथ ही उन्हें  कोरोना से बचाव के लिए जागरुक भी कर रहे हैं। 

Related News