23 DECMONDAY2024 9:11:40 AM
Nari

Festive Vibes! लोहड़ी पार्टी की डेकोरेशन के लिए यहां से लें यूनिक आइडियाज

  • Edited By neetu,
  • Updated: 07 Jan, 2021 06:09 PM
Festive Vibes! लोहड़ी पार्टी की डेकोरेशन के लिए यहां से लें यूनिक आइडियाज

लोहड़ी का पावन त्योहार आने में बस कुछ दिन ही बाकी है। इसकी रौनक पूरे भारत देश में दिखाई देती है। हर शहर में इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है। ऐसे हर कोई बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट करता है। खासतौर पर पंजाब में लोहड़ी की हर ही धूम देखने को मिलती है। यहां पर किसी के घर में बेबी या नई शादी होने पर उनकी पहली लोहड़ी बड़ी खुशी से मनाई जाती है। ऐसे में पार्टी करके अपनी इस खुशी को दोगुना करते हैं। 


ऐसे में अगर भी इस बार लोहड़ी व मकर संक्रांति में पार्टी रखी है पर डेकोरेशन को लेकर कंफ्यूज है तो हम आपकी इस चिंता को दूर कर देते हैं। तो चलिए आज हम आपके घर या पार्टी वेन्यू को सजाने के लिए बेहतरीन डेकोरेशन आइडियाज देते हैं।

PunjabKesari

रंग-बिरंगे दुपट्टे या पर्दों ेसे दीवार को सजाएं। 

PunjabKesari

 आप स्टॉल के पास एंटिक पीस रख सकती है। 

PunjabKesari

पतंगों को भी आप डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं।

PunjabKesari

पंजाबी लुक देने के लिए आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। 

PunjabKesari

 इस तरह से सजाकर वेन्यू को गांव का लुक भी दिया जा सकता है। 

PunjabKesari

एक तरह फूलों से यूं सजाया जा सकता है। 

PunjabKesari

मेहमानों की बैठने की जगह को सोफा, पर्दे व दुपट्टों से सजाएं। 

PunjabKesari

लोहड़ी की सजावट के लिए आप रंग-बिरंगी झालर व फूल इस्तेमाल कर सकती है। 

PunjabKesari

आप फूलों और छतरियों से भी सजा सकते हैं।

PunjabKesari

इस तरह की डेकोरेशन वेन्यू को यूनिक लुक देगी।

Related News