लोहड़ी का पावन त्योहार आने में बस कुछ दिन ही बाकी है। इसकी रौनक पूरे भारत देश में दिखाई देती है। हर शहर में इसे अलग-अलग नाम से जाना जाता है। ऐसे हर कोई बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट करता है। खासतौर पर पंजाब में लोहड़ी की हर ही धूम देखने को मिलती है। यहां पर किसी के घर में बेबी या नई शादी होने पर उनकी पहली लोहड़ी बड़ी खुशी से मनाई जाती है। ऐसे में पार्टी करके अपनी इस खुशी को दोगुना करते हैं।
ऐसे में अगर भी इस बार लोहड़ी व मकर संक्रांति में पार्टी रखी है पर डेकोरेशन को लेकर कंफ्यूज है तो हम आपकी इस चिंता को दूर कर देते हैं। तो चलिए आज हम आपके घर या पार्टी वेन्यू को सजाने के लिए बेहतरीन डेकोरेशन आइडियाज देते हैं।
रंग-बिरंगे दुपट्टे या पर्दों ेसे दीवार को सजाएं।
आप स्टॉल के पास एंटिक पीस रख सकती है।
पतंगों को भी आप डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं।
पंजाबी लुक देने के लिए आप ऐसा कुछ कर सकते हैं।
इस तरह से सजाकर वेन्यू को गांव का लुक भी दिया जा सकता है।
एक तरह फूलों से यूं सजाया जा सकता है।
मेहमानों की बैठने की जगह को सोफा, पर्दे व दुपट्टों से सजाएं।
लोहड़ी की सजावट के लिए आप रंग-बिरंगी झालर व फूल इस्तेमाल कर सकती है।
आप फूलों और छतरियों से भी सजा सकते हैं।
इस तरह की डेकोरेशन वेन्यू को यूनिक लुक देगी।