23 DECMONDAY2024 3:47:20 AM
Nari

कुणाल खेमु ने बनवाया धाकड़ टैटू, बनने में लगे 30 घंटे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Oct, 2020 11:46 AM
कुणाल खेमु ने बनवाया धाकड़ टैटू, बनने में लगे 30 घंटे

बाॅलीवुड सेलेब्स में टैटू को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है। हाल ही में एक्टर कुणाल खेमु में भी टैटू के प्रति जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। उन्होंने एक नया टैटू बनवाया है और इसकी खास बात यह है कि इसे बनाने में 30 घंटे का समय लगा है। सोशल मीडिया पर कुणाल खेमु के टैटू की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।

कुणाल खेमु ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टैटू की तस्वीर और वीडियो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह आखिरकार पूरा हुआ। मैंने इस टैटू को कभी पोस्ट नहीं किया क्योंकि यह 2016 के बाद से ये पूरा नहीं हुआ था। इसे बनवाने के लिए 30 घंटों का समय लगा था। इसके लिए हर दिन 6 घंटे की शिफ्ट लगती थी। फैंस एक्टर के टैटू को काफी पसंद कर रहे हैं।' 

 

इसके अलावा कुणाल खेमू ने एक वीडियो भी शेयर किया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on Oct 28, 2020 at 4:02am PDT

 

इससे पहले कुणाल खेमू ने अपने शरीर कपर बेटी इनाया के नाम का टैटू बनावया था। इस बात की जानकारी एक्टर ने पोस्ट शेयर करके दी थी। वहीं अगर बात करें कुणाल खेमू के वर्कफ्रंट की तो वह हाल ही में फिल्म 'लूटकेस' में नजर आए थे।

Related News