23 DECMONDAY2024 7:13:41 AM
Nari

मामा गोविंदा संग पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए कृष्णा, बोले- उनके सामने जाता तो...

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 22 Nov, 2020 11:31 AM
मामा गोविंदा संग पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए कृष्णा, बोले- उनके सामने जाता तो...

इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक इन दिनों कपिल शर्मा शो में सपना के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके इस करेक्टर को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं लेकिन वहीं शो में गोविंदा के आने पर कृष्णा कहीं दिखाई नहीं देते हैं। इस मुद्दे पर भी उन्होंने हाल ही में चुप्पी तोड़ते हुए बताया था कि वह मामा गोविंदा के आने पर वह शो का हिस्सा क्यों नहीं बने वहीं अब एक बार फिर कृष्णा मामा गोविंदा के साथ अपने पुराने रिश्तों को याद कर इमोशनल हो गए हैं। 

PunjabKesari

मामा गोविंदा के साथ एपिसोड न करने पर कृष्णा ने दी सफाई 

दरअसल हाल ही में कृष्णा ने अपने एक इंटरव्यू में गोविंदा के साथ एपिसोड न करने को लेकर एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने इंटरव्यू में कृष्णा कहते हैं , ' मामा गोविंदा के साथ एपिसोड करने से मैनें साफ मना कर दिया क्योंकि हमारे बीच कुछ मतभेद चल रहे है और मैं नहीं चाहता कि इन मतभेदों की वजह से शो पर कोई भी असर पड़े। कॉमेडी करने के लिए आपको एक सकारात्मक माहौल में काम करना पड़ता है। रिश्ते अच्छे होते हैं तभी हंसी आती है।'

मैं मामा से बहुत प्यार करता हूं : कृष्णा 

अपने और मामा गोविंदा के रिश्ते को लेकर कृष्णा आगे कहते हैं , ' मैं गोविंदा मामा से बहुत प्यार करता हूं और मैं यह भी अच्छी तरह से जानता हूं कि वह भी मुझे भी प्यार करते हैं। इसके चलते वह मुझसे नाराज हैं। मैं उनसे इतना प्यार करता हूं कि अगर मैं उन्हें देख लूं तो मैं रो पडूंगा और इसी के चलते मैंने वह एपिसोड नहीं किया।'

मामा गोविंदा संग विवाद को लेकर बोले कृष्णा- अगर वो नहीं मिलना चाहते तो मैं भी...

जितना प्यार है उतनी दूरी हो गई : कृष्णा 

इतना ही नहीं कृष्णा आगे कहते हैं , ' मैं गोविंदा के बहुत करीब रहा हूं। मैं उनके परिवार और घर में साथ रहा हूं। जितना ही प्यार है उतनी ही दूरी हो गई है।' 

PunjabKesari

आपको बता दें कि इससे पहले कृष्णा ने अपने इंटरव्यू में शो का हिस्सा न बनने की भी वजह बताई थी और कहा था कि शो में चीची मामा के आने की बात 10 दिन पहले मुझे पता चल गई थी। हालांकि उनके साथ सुनीता मामी शो में नहीं आ रही थी तो टीम को लगा मुझे उनके सामने परफॉर्म करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। क्योंकि पिछली बार जब वह आए थे तो उनके साथ सुनीता मामी थी और वो नहीं चाहती थी कि मैं उनके सामने परफॉर्म करूं।'

Related News