08 JANWEDNESDAY2025 2:33:31 PM
Nari

कृष्णा अभिषेक ने किया भारती का सपोर्ट, राजू श्रीवास्तव पर बरसते हुए कहा- बहुत बकवास की है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Nov, 2020 01:11 PM
कृष्णा अभिषेक ने किया भारती का सपोर्ट, राजू श्रीवास्तव पर बरसते हुए कहा- बहुत बकवास की है

ड्रग केस में फंसे काॅमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भले ही जमानत मिल गई है लेकिन उनकी मुश्किलें अभी भी खत्म नहीं हुई है। ड्रग केस में नाम आने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी भारती का ड्रग केस में नाम आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, हम सब भारती की कितनी प्रशंसा करते हैं बहुत से बच्चे उन्हें अपना आइडल मानते हैं। भारती सिंह को फॉलो करके इंडस्ट्री में आ रहे हैं लेकिन इनको ये सब लेने की क्या जरुरत है? वहीं राजू श्रीवास्तव के इस बयान पर कृष्णा अभिषेक ने अपना रिएक्शन दिया है। 

PunjabKesari

राजू को ये सब नहीं कहना चाहिए था: कृष्णा

कृष्णा अभिषेक ने कहा, 'राजू श्रीवास्तव ने काफी बकवास की है। भारती के लिए उन्होंने जो भी कहा वो काफी शाॅकिंग लगा था। उन्होंने सबके साथ लाइफटाइम के लिए अपने रिलेशनशिप खराब कर लिए हैं। हमारी पूरी टीम उनके इस बयान से काफी नाराज है। एक ही इंडस्ट्री से होने के नाते राजू को भारती के लिए ये सब नहीं कहना चाहिए था।' 

PunjabKesari

'भारती को मैं और कपिल सपोर्ट करते हैं'

इसके अलावा कृष्णा ने कपिल शर्मा शो से भारती के निकाले जाने पर कहा, 'चैनल की तरफ से मैंने ऐसी कोई डिस्कशन नहीं सुनी है। मेरा भारती को सपोर्ट है उन्हें वापिस काम पर आना चाहिए। मैं और कपिल अभी भी भारती को सपोर्ट करते हैं। मेरे हर अच्छे और बुरे समय में भारती मेरे साथ खड़ी रही है। जब मेरे पिता का निधन हुआ था तो भारती पहली शख्स थी जो मुझसे आकर मिली थी। जब मेरे बच्चे हुए तो भारती ने सबसे पहले फोन किया था।' कृष्णा ने आगे कहा, 'एक अवाॅर्ड फंक्शन होस्ट करना थे लेकिन उस दौरान मैं बीमार हो गया था तो भारती ने बिना देरी किए हां कह दी थी। हमारा ऐसा बाॅन्ड है, जब भारती जेल से बाहर आई तो मुझे मिलने तो जाना ही थी। दुनिया का मैं नहीं जानता लेकिन भारती के साथ मैं खड़ा हुआ हूं।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि एनसीबी ने भारती और हर्ष के घर से गांजा बरामद किया गया था। जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया था और 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि उसके बाद कोर्ट ने उनके द्वारा दायर की गई जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी थी। भारती और हर्ष की गिरफ्तारी के बाद बहुत से सेलेब्स ने उन्हें खरी खोटी सुनाई थी। 

Related News