11 DECWEDNESDAY2024 8:29:32 AM
Nari

मेकअप के बाद भी चेहरा डार्क क्यों दिखता है? जानिए इसके कारण और आसान टिप्स!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 14 Nov, 2024 12:48 PM
मेकअप के बाद भी चेहरा डार्क क्यों दिखता है? जानिए इसके कारण और आसान टिप्स!

नारी डेस्क: मेकअप के बाद अगर आपका चेहरा डार्क नजर आता है, तो इसका कारण कुछ गलतियां हो सकती हैं। हम में से कई लोग मेकअप करने के लिए नए प्रोडक्ट्स खरीदते हैं और ऑनलाइन वीडियो देखकर उन्हें इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कम जानकारी के कारण हम कई बार कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को सही तरीके से नहीं अपनाते। तो आइये, जानते हैं कि मेकअप के बाद भी चेहरा डार्क क्यों दिख सकता है और इसके लिए क्या उपाय हैं।

सही पैच टेस्ट न करना

मेकअप या स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना बेहद जरूरी है। यह टेस्ट यह सुनिश्चित करता है कि प्रोडक्ट आपकी स्किन पर सही तरीके से काम करेगा या नहीं। बिना पैच टेस्ट के कुछ प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को सूखा या डार्क बना सकते हैं। इसलिए, हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें और पैच टेस्ट जरूर करें।

PunjabKesari

गलत मेकअप टोन का चयन

मेकअप करते समय अपने चेहरे के रंग और मेकअप के प्रोडक्ट्स के बीच सही टोन का चुनाव करें। कई बार गलत फाउंडेशन या कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे को डार्क बना सकता है। हमेशा अपने स्किन टोन के अनुसार प्रोडक्ट्स का चयन करें और उसे सही तरीके से ब्लेंड करें।

कलर करेक्शन न करना

आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन या डार्क स्पॉट्स हो सकते हैं, जिन्हें ठीक करने के लिए कलर करेक्शन जरूरी है। ऑरेंज या पीच कलर के कंसीलर का इस्तेमाल करके डार्क स्पॉट्स को न्यूट्रलाइज करें। यह कदम आपकी स्किन को फ्लॉलेस दिखाने में मदद करेगा।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: जानिए कैसे बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स डायबिटीज के बावजूद स्वस्थ जीवन जी रहे हैं!

ब्लेंडिंग का सही तरीका न अपनाना

मेकअप में सबसे अहम चीज है प्रोडक्ट्स की सही ब्लेंडिंग। अगर आप सही तरीके से मेकअप को ब्लेंड नहीं करते, तो आपका मेकअप डार्क या पैच जैसा नजर आ सकता है। इसके लिए ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें। ब्यूटी ब्लेंडर को पानी से गीला करें और फिर हलके हाथों से मेकअप को अच्छे से ब्लेंड करें। इससे मेकअप की फिनिशिंग परफेक्ट और नैचरल लगेगी।

PunjabKesari

गलत बेस प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

अगर आप शुरुआत कर रहे हैं, तो बेज, ब्राउन और डार्क टोन के मेकअप प्रोडक्ट्स से बचें। इनका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर एक डार्क या भारी लुक आ सकता है। इसके बजाय हल्के और नैचरल टोन के प्रोडक्ट्स का चयन करें।

इन मेकअप टिप्स को फॉलो करके आप अपने चेहरे को फ्लॉलेस और ब्राइट बना सकते हैं। मेकअप करते समय सही स्टेप्स और प्रोडक्ट्स का चयन करें, ताकि आपका चेहरा मेकअप के बाद भी ताजगी और चमक से भरा रहे।

 

 

Related News