बाॅलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत के बयान हमेशा चर्चा में रहते हैं। मुद्दा बॉलीवुड का हो या फिर राजनीति का वह कभी भी अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती है। हाल ही में कंगना ने एक बार फिर अपना बेबाक रवैया दिखाया। उन्होंने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है।
कंगना ने अर्नब गोस्वामी का सपोर्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'अर्नब जैसे लोग हमारी सफलता और लोकप्रियता का आनंद लेने के बजाय दुनिया के खिलाफ जाते हैं और आप सभी के लिए लड़ते हैं। अगर यह #IamIndianAndIdontSupportArnab है जो हमें वापस मिल रहा है तो याद रखें कि आप थर्ड वर्ल्ड कंट्री डिजर्व करते हैं जो सबसे भ्रष्ट समाज है।'
एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'ये सत्ताओं के ठेकेदार ग़रीबों का हक़ मार के जो बैठें हैं, बड़े विचारे हैं ये क़िस्मत के मारे हमसे पूछते हैं ये इरादे हमारे, हम को इस लड़ाई से क्या हासिल होगा तानाशाहों, एक घर बनाया था वो भी तुड़वा के बैठे हैं #WeWantArnabBack।'
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने पर कंगना ने निशाना साधा था। एक्ट्रेस ने जो बाइडन की तुलना आमिर खान की फिल्म गजनी से करते हुए ट्वीट कर लिखा था, 'गजनी बाइडेन के बारे में निश्चित नहीं हूं जिनका हर 5 मिनट में डाटा क्रैश हो जाता है। इतनी सारी दवाइयों के इंजेक्शन उन्हें लगाए गए हैं। वे एक वर्ष से अधिक नहीं टिक पाएंगे हैं। स्पष्ट रूप से कमला हैरिस शो को आगे चलाएंगी। जब एक महिला उठती है, तो वह हर दूसरी महिला के लिए रास्ता बनाती है। इस ऐतिहासिक दिन के लिए चीयर्स।'