23 DECMONDAY2024 3:17:21 AM
Nari

"बहुत अच्छे रास्ते पर चल रहे हो..." शाहरुख के बेटे की मुरीद हुई कंगना,  पहली बार की किसी स्टारकिड की तारीफ

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Nov, 2024 03:02 PM

नारी डेस्क: अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की अभिनेता के रूप में नहीं बल्कि निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत करने के लिए प्रशंसा की है। पहली बार उन्होंने किसी  स्टारकिड की तारीफ की है। हाल ही में किंग खान ने बेटे के डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज का ऐलान कर दिया है, जो OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम होगी। 

PunjabKesari

कंगना ने अपने स्टोरीज सेक्शन में  आर्यन खान को लेकिर किए गए ऐलान का एक स्नैपशॉट शेयर करते हुए लिखा- "यह बहुत अच्छा है कि फिल्मी परिवारों के बच्चे सिर्फ मेकअप करने, वजन कम करने, सजने-संवरने और खुद को अभिनेता समझने की चाहत से आगे जा रहे हमें कैमरों के पीछे और लोगों की जरूरत है, अच्छी बात है कि आर्यन खान कम यात्रा किए गए रास्ते पर चल रहे हैं। एक लेखक और फिल्म निर्माता के रूप में उनके पदार्पण का इंतजार है।” 

PunjabKesari

शाहरुख खान ने एक्स पर एक पोस्ट के साथ आर्यन के डायरेक्टर के रूप में डेब्यू का ऐलान करते हुए कहा- दर्शकों को एक नई कहानी देखने को मिलेगी। रेड चिलीज और आर्यन खान, नेटफ्लिक्स पर अपनी नई सिरीज लेकर आ रहे हैं। उन्होंने आर्यन का जिक्र कर रहा कि वह यूं ही आगे बढ़ें और दर्शकों को एंटरटेन करें। ऐसे में आर्यन की बह ने अपनी खुशी जताते हुए लिखा-   'बहुत सारी हंसी, ड्रामा, एक्शन और थोड़ी सी परेशानी - जैसा कि हमेशा तुम्हारे साथ होता है आर्यन। मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती। मुझे तुम पर गर्व है।'
 

Related News