23 DECMONDAY2024 1:09:47 AM
Nari

जुबिन नौटियाल पर लगा आतंकवादी का साथ देने का आरोप, लोग बोले- इस देशद्रोही को करो Arrest

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Sep, 2022 03:05 PM
जुबिन नौटियाल पर लगा आतंकवादी का साथ देने का आरोप, लोग बोले- इस देशद्रोही को करो Arrest

इन दिनों पब्लिक कुछ भी गलत देखने और सहने के मूड में नहीं है। लोगों के गुस्से का असर बॉलीवुड में देखने को मिल रहा है, तभी तो एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं।  बायकॉट बॉलीवुड के बाद अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल चर्चा का विषय बने हुए हैं। सिंगर से लोग इस कदर नाराज हैं कि ट्विटर पर Arrest Jubin Nautiyal  ट्रेंड कर रहा है।

PunjabKesari

जुबिन अपने अपकमिंग कॉन्सर्ट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। उनके नाम के हैशटैग पर लोग ट्वीट कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, साथ में एक पोस्टर भी शेयर किया जा रहा है। दरअसल रेहान सिद्दीकी नाम के शख्स ने ट्विटर पर यह पोस्टर शेयर किया था, जिसमें जुबिन के होने वाले कॉन्सर्ट की जानकारी दी गई है । साथ ही लिखा गया है कि "मेरे फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे हैं। ग्रेट जॉब जय सिंह। आपकी शानदार परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं।"

PunjabKesari

सिंगर जुबिन नौटियाल के नए कॉन्सर्ट शो का पोस्टर शेयर करते हुए यूजर्स यह आरोप लगा रहे है कि जुबिन के शो से जुड़ा जय सिंह नाम का यह शख्स भारत में वांटेड और ब्लैकलिस्टेड हैं। दावा किया जा रहा है कि जय सिंह एक वॉन्टेड बदमाश है उस पर  ड्रग तस्करी और वीडियो पाइरेसी जैसे कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। कुछ का तो यह भी कहना है कि जय सिंह आंतकवादी ग्रूप आईएसआई से जुड़ा है। 

PunjabKesari
इस पोस्ट के बाद #ArrestJubinNautiyal जमकर ट्रेंड हो रहा है। लोगों का कहना है कि  देशद्रोही के कॉन्सर्ट को करना देश के खिलाफ है, इसलिए जुबिन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा-  गलत काम करने वाले हर शख्स को जेल में होना चाहिए चाहे आम आदमी हो या सेलिब्रिटी।जुबिन के साथ साथ लोग बॉलीवुड को भी ट्रोल किया जा रहा है। 


 

Related News