09 OCTWEDNESDAY2024 8:51:12 AM
Nari

बालकनी को यूं दें Indian Touch, यहां से लें डैकोरेशन के ढेरों आइडियाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Dec, 2020 02:03 PM
बालकनी को यूं दें Indian Touch, यहां से लें डैकोरेशन के ढेरों आइडियाज

कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी बालकनी कितनी छोटी या बड़ी है। यह सर्दी की धूप और गर्मी की हवा लेने का एकमात्र तरीका है। बढ़ते शहरीकरण और जगह की कमी के साथ अगर आपके पास एक बालकनी है तो अपने आप को भाग्यशाली समझें। डैकोरेशन की बात करें तो बालकनी सजाने के लिए आपको एक बड़े बजट की जरूरत नहीं। यहां हम आपको बालकनी डैकोरेशन के कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जो आपकी बालकनी को स्वर्ग में बदल देंगे।

PunjabKesari

तो चलिए आपको दिखाते हैं बालकनी डैकोरेशन के कुछ यूनिक आइडियाज...

PunjabKesari

अगर आपकी बालकनी छोटी है तो इउसे प्लांटर-कम-लैपटॉप टेबल के साथ सजाएं।

PunjabKesari

बालकनी सजाने के लिए नेचर यानि पौधे सबसे बढ़िया विकल्प है। बालकनी को सुंदर बनाने के लिए आप पौधे, विकर, लकड़ी और टेराकोटा जैसी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

बालकनी को कलरफुल पौधों से सजाने के लिए आप रेलिंग प्लांटर्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

अपनी छोटी बालकनी को बड़ा दिखाने के लिए आप कांच का डोर लगाएं।

PunjabKesari

पौधों, रंगीन थ्रो तकिए, कालीनों और अन्य सजावट की वस्तुओं से बालकनी की सजावट करें।

PunjabKesari

फ़्लोरिंग आपकी बालकनी को वॉक-इन पैराडाइज बनाने में मदद करेगी इसलिए सामान्य टाइल फर्श रखने की बजाय आर्टिफिशियल ग्रास या वुडन फ्लोरिंग करवाएं।

PunjabKesari

यहां देखिए बालकनी डैकोरेशन के कुछ और यूनिक आइडियाज...

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News