नारी डेस्क: म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को अलविदा कह दिया है। वह पिछले 6 सीज़न से शो में बतौर जज नजर आ रहे थे और अब इस शो के लेटेस्ट सीजन के खत्म होते ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी कि यह उनका आखिरी सीजन था।
विशाल ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर अपने आखिरी एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “अलविदा यारों, 6 सीजन में जितना मजा किया, उससे भी ज्यादा याद आएगा।” इसके बाद उन्होंने आगे लिखा, “आज रात इंडियन आइडल में बतौर जज मेरा आखिरी एपिसोड है। मुझे उम्मीद है कि शो को मेरी उतनी ही याद आएगी जितनी मुझे इसकी आएगी।”
टीम और को-जज का जताया आभार
विशाल ने अपने पोस्ट में को-जज श्रेया घोषाल, बादशाह और शो की प्रोडक्शन टीम के सभी मेंबर्स का आभार जताया। उन्होंने लिखा, “यह मंच मेरे लिए घर जैसा है और अब वक्त है म्यूजिक बनाने और कॉन्सर्ट करने का। इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं हमेशा इसके लिए आभारी रहूंगा।”
सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं
विशाल के इस इमोशनल पोस्ट पर कई सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी। टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने रोने वाली इमोजी शेयर की, वहीं शो के होस्ट आदित्य नारायण ने लिखा, “एक युग का अंत। इंडियन आइडल आपके बिना अधूरा लगेगा।” रैपर बादशाह ने भी कमेंट किया, “जाने नहीं देंगे तुम्हें।” इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि विशाल का शो पर कितना गहरा असर था।
विशाल ने क्यों कहा शो को अलविदा?
विशाल ने अपने पोस्ट में बताया कि अब वह इंडियन आइडल को छोड़कर म्यूजिक कंपोजिशन और लाइव कॉन्सर्ट्स पर ध्यान देंगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “अब मैं लगभग कभी मेकअप नहीं करने वाले दिनों की ओर लौट रहा हूं।” उनका यह फैसला उनके संगीत करियर को एक नई दिशा देने के लिए है।
विशाल ददलानी का इंडियन आइडल से अलविदा लेना उनके फैंस और साथी कलाकारों के लिए एक बड़ा बदलाव है। शो पर उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, लेकिन अब वह अपने संगीत पर और लाइव शो पर ध्यान केंद्रित करेंगे।