पैंटसूट पिछले कुछ दिनों से दीवाज के वॉर्डरोब में अहम आउटफिट बना हुआ था लेकिन इस सीजन पैंटसूट का ट्रेंड क्लासिक ड्रेसअप यानी क्रॉप्ड हेमलाइन में बदल चुका है। शॉर्ट्स सूट से लेकर स्लिंकी स्कर्ट सेट तक, इस सीजन में बॉलीवुड और हॉलीवुड हस्तियों में ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
इस फैशन ट्रेंड को सोनम कपूर आहूजा, प्रियंका चोपड़ा और बेला हदीद से लेकर अन्नया पांडे तक, ने फॉलो किया हैं। यहां तक की बॉलीवुड एक्टर शाहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी इस तरह के ड्रेस में एक इवेंट अटेंड कर चुकी हैं।

जी हां, कुछ दिनों पहले ही मीरा, पति शाहीद के साथ एक इवेंट में पहुंची जहां उन्होंने रैड कलर के शॉर्ट्स के साथ मैचिंग डीपनेक ब्लेजर व पंप हील कैरी। इस ड्रेसअप में मीरा का बोल्ड अंदाज लोगों को काफी पसंद आया।

अगर आप भी शॉर्ट ड्रेसेज पहनने की शौकीन हैं लेकिन खुद को कंफर्टेबल भी दिखाना चाहती हैं तो आज भी इन सितारों की तरह शॉर्ट्स सूट या स्कर्ट विद ब्लेजर कैरी कर सकती हैं जोकि आपको क्लासी लुक भी देगा। खास बात है इस तरह की ड्रेसेज हर तरह के इवेंट में सूट कर जाती हैं। चलिए देखते हैं दीवाज के कुछ बेस्ट शॉर्ट्स सूट।

व्हाइट एंड ग्रे स्ट्राइप शॉर्ट्स सूट में कंगना रनौत।

प्रिंटेड शॉर्ट्स स्कर्ट विद ब्लेजर में एक्ट्रेस तारा सुतारिया।

येलो शॉर्ट्स स्कर्ट में कृति सेनन।

पोल्का डॉट्स शॉर्ट्स सूट में मलाइका अरोड़ा।

ब्लू एंड व्हाइट शॉर्ट्स सूट में परिणीति चोपड़ा।

व्हाइट एंड शिमर शॉर्ट्स सूट में श्रद्धा कपूर।

पैस्टल शॉर्ट्स स्कर्ट में प्रियंका चोपड़ा।