चेहरे के बड़े, खुले पोर्स ना सिर्फ लुक को खराब करते हैं बल्कि इससे दूसरी प्रॉब्लम्स का सामना भी करना पड़ता है। दरअसल, जब आप मेकअप करती हैं तो वो इन पोर्स में चला जाता है, जिससे आपको मुंहासों, पिग्मेंटेंशन जैसी समस्याएं होने लगती है। ऐसे में आज हम आपको एक होममेड पैक के बारे में बताएंगे, जिससे ना सिर्फ ओपन पोर्स साफ व छोटे होंगे बल्कि इससे लटकी हुई स्किन भी टाइट हो जाएगी।
इसके लिए आपको चाहिए
दही - 1 चम्मच
गुलाबजल - 1/2 चम्मच
नींबू का रस - 1/2 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी/चंदन पाउडर - 1/2 चम्मच
पैक बनाने का तरीका
. सबसे पहले एक बाउल में दही, गुलाबजल, नींबू का रस अच्छी तरह मिलाकर फेंट लें। अगर नींबू का रस सूट नहीं करता तो आप इसकी जगह टमाटर का रस लगा सकते हैं।
. अब इसमें मुल्तानी मिट्टी या चंदन पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। अगर पेस्ट गाढ़ा लगे तो इसमें थोड़ा-सा गुलाबजल मिला लें।
. इसे कम से कम 2 मिनट तक रेस्ट करने के लिए छोड़ दें।
लगाने का तरीका
1. सबसे पहले क्लीजिंग मिल्क, गुलाबजल से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें, ताकि सारी धूल-मिट्टी व गंदगी निकल जाए।
2. अब पैक की मोटी लेयर चेहरे व गर्दन पर लगाएं। आप इसे हाथ-पैर, कोहनी या पूरे शरीर पर लगा सकते हैं।
3. इसे कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुलाबजल से हल्की मसाज करके पैक को ताजे पानी से धो लें।
4. इसके बाद एक कॉटन के कपड़े में बर्फ डालकर 1-2 मिनट तक हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें।
5. इसके बाद आप अपनी डे/नाइट क्रीम, लोशन या एलोवेरा जेल+गुलाबजल लगा लें, ताकि त्वचा में नमी बनी रहे।
कितना बार करें इस्तेमाल?
आप इस पैक को हफ्ते में कम से कम 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास समय की कमी है तो हफ्ते में 1 बार इस पैक को लगा लें।
क्यों फायदेमंद है यह पैक?
- मुल्तानी मिट्टी त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयस, गंदगी और मृत त्वचा कोशिकाओं को निकालता है। इससे चेहरा साफ और चमकदार होता है।
- चेहरे पर रोजाना दही लगाने से ना सिर्फ त्वचा मुलायम होती है बल्कि इसके लैक्टिक एसिड गुण त्वचा को टाइट भी करते हैं। दही से मसाज करने पर दाग-धब्बे की समस्या भी दूर होती है।
- नींबू के ब्लीचिंग गुण दाग-धब्बे, झाइयां, पिग्मेंटेंशन जैसी समस्याओं को दूर करने में मददगार है।
- गुलाबजल त्वचा को मुलायम व गुलाबी बनाने में मदद करता है।