22 NOVFRIDAY2024 9:39:30 PM
Nari

Reuse: बेकार पड़ी कांच की बोतल और जार से यूं डेकोरेट करें अपना घर

  • Edited By neetu,
  • Updated: 07 Sep, 2020 02:26 PM
Reuse: बेकार पड़ी कांच की बोतल और जार से यूं डेकोरेट करें अपना घर

घरों को सजाने के लिए लोग अलग-अलग तरह की चीजें लगाना पसंद करते हैं। ऐसे में इस पर काफी खर्चा भी कर देते हैं। मगर असल में, हमारे घर पर पड़ी बहुत सी चीजें घर को सजाने के काम आ सकती है। बात अगर बेकार पड़े ग्लास, बोतल और कांच की अन्य चीजों की करें तो इसपर कलर, पेंट, स्टोन आदि लगाकर सुंदर डेकोरेश न पीस तैयार कर सकते हैं। ऐसे में ये बेकार चीजें भी घर की खूबसूरती पर चार-चांद लगाने का काम करेगी। तो चलिए जानते हैं घर को सजाने के कुछ यूनिक आइडियाज...

nari,PunjabKesari

आप घर पर पड़े बेकार जार को ग्लिटर से सजाकरश उसे बच्चों के स्टडी टेबल पर रख सकते हैं।

nari,PunjabKesari

छोटे- छोटे वॉस में पानी और स्टोन डालकर उसमें मोमबत्ती रख स्टाइलिश और यूनिक केंडल बना सकते हैं।

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

कलरफुल पेंट भी किया सकता है।

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

कांच के जार को लाइट और फूलों से सजा कर लैंप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। 

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

आप को लोहे की तार के साथ बांधकर उसमें स्टोन और केंडल को रख कर भी अपने जार को एक नया लुक दे सकते हैं।

nari,PunjabKesari

बेकार पड़ी बोतलों को अपने मनपसंद रंग का पेंट करके उसे फूलोंं से सजाया भी जा सकता है।

nari.PunjabKesari

आप चाहें तो जार में मिट्टी डालकर उसमें छोटे-छोटे पौधे भी उगा सकते हैं।

nari,PunjabKesari

कांच के जार को फूलों और कपड़े से भी डेकोरेट कर सकते हैं। 

nari,PunjabKesari

nari,PunjabKesari

अगर आपके बच्चे छोटे है तो आप उनके रूम में इन बोतलों में स्टोन भर कर रख सकते हैं।

nari,PunjabKesari

 

 

 

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News