30 APRTUESDAY2024 3:55:01 AM
Nari

Home Decor: बेकार समझ फेंके नहीं, घर सजाने में यूं रियूज करें Toothpicks

  • Edited By neetu,
  • Updated: 17 Oct, 2021 03:53 PM
Home Decor: बेकार समझ फेंके नहीं, घर सजाने में यूं रियूज करें Toothpicks

टूथपिक आमतौर पर दांतों को साफ करने में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में लोग इसे एक बार यूज करके फेंक देते हैं। मगर आप इन इस्तेमाल किए टूथपिक को फेंकने की जगह इससे घर सजा सकती है। जी हां, आप इसको अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करके इससे घर की खूबसूरती बढ़ा सकती है। चलिए आज हम आपके टूथपिक से घर सजाने के कुछ खास व आसान से आइडियाज बताते हैं...

PunjabKesari

आप इससे बच्चों के लिए खिलौने बना सकती है।

PunjabKesari

आप घर को सजाने के लिए टूथपिक से फूल बनाकर भी लगा सकती है।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

आप घर को सजाने के लिए टूथपिक से फूल बनाकर भी लगा सकती है।

PunjabKesari

बेकार पड़ी सीडी को भी टूथपिक से सजाया जा सकता है।

PunjabKesari

आप घर के लिए कोई शोपीस भी तैयार कर सकती है।

PunjabKesari

 

PunjabKesari

आप टूथपिक से इसतरह की झोपड़ी बनाकर बीच में ब्लड लगाकर लेंप बना सकती है।

PunjabKesari

ऐसा डेकोरेशन पीस भी आपको खूब पसंद आएगा।

PunjabKesari

इसे बनाने में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। आप आसानी से गूंद की मदद से इसे बना सकती है।

PunjabKesari

बच्चों की या मेकअप में इस्तेमाल होने वाले बाक्स या बास्किट को टूथपिक व स्टोन से सजा सकती है।

PunjabKesari

आप कई सारे टूथपिक को एकसाथ जोड़कर ऊपर से कोई पिंक्चर बनाकर दीवार को सजा सकती है।

PunjabKesari

मिरेर डेकोरेशन में भी इसे यूज किया जा सकता है।

Related News