22 DECSUNDAY2024 10:31:10 AM
Nari

नेपोटिज्म पर हिना खान ने रखी अपनी राय, कहा- सेकेंड चांस मिलना मुश्क‍िल

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 Jun, 2020 04:56 PM
नेपोटिज्म पर हिना खान ने रखी अपनी राय, कहा- सेकेंड चांस मिलना मुश्क‍िल

एक्ट्रेस हिना खान ने टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद वे सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई। टीवी के बाद हिना ने बाॅलीवुड की दुनिया में कदम रखा। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने नेपोट‍िज्म के मुद्दे को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। 

स्ट्रगल अलग-अलग तरह का होता है

Hina Khan on life post-Bigg Boss 11: People were actually waiting ...

हिना खान ने कहा, सबकी जिंदगी का स्ट्रगल अलग-अलग तरह का होता है। कई बार लोगों को चांस नहीं मिलता या कई बार चांस मिलता है, लेकिन लोग अच्छा काम नहीं कर पाते। कई बार ऐसा भी होता है कि आपके अंदर बहुत टैलेंट है, लेकिन आपको मौका नहीं मिल पाता जैसे दूसरों को मिल जाता है। ये सबके स्ट्रगल का हिस्सा होता है।'

हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है

Hina Khan signs new project?

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैंने से टीवी से अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी। मैंने फिल्में की, वेब सीरीज की, शार्ट फिल्में की, म्यूजिक वीडियोज किए, अभी डिजिटल फिल्म कर रही हूं। मैं हर कोशिश कर रही हूं मैं शायद 10 फिल्में और कई म्यूजिक वीडियोज कर लूं उसमें भी मेरा काम अच्छा होना चाहिए। काम अच्छा करूंगी तो शायद मुझे कोई नोटिस कर ले। हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है एक बड़े प्रोड्यूसर या डायरेक्टर की नजरों में आने के लिए।'

स्टार किड्स के बारे में कहा

Hina Khan's new look will make your heart skip a beat!

उन्होंने कहा, 'जो स्टार किड्स हैं या फिर जो इंडस्ट्री से हैं उन्हें विशेष अधिकार मिले हैं। उसके पास 10 फिल्में हैं, अगर एक नहीं चली तो फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन अगर मैंने कोई बड़ी फिल्म की और वो अगर नहीं चली तो मुझे दूसरा चांस नहीं मिलेगा। कोई भी पहले से टैलेंटेड नहीं होता है। स्टार किड्स की पहली फिल्म देख लो और बाद की फिल्म देख लो। मैं अपने बारे में बोलूंगी की आज मैं अपने सीरियल के फर्स्ट एपिसोड की परफॉरमेंस देखूं और आज की परफॉरमेंस देखूं तो बहुत अंतर है। समय के साथ सब इम्प्रूव करते हैं। ये मौके स्टार किड्स को मिल जाते हैं और वेसमय के साथ इम्प्रूव कर जाते हैं।'

Hina Khan on an obsessive fan: I have blocked him so many times ...

बता दें हिना खान की फिल्म 'अनलॉक' 27 जून को जी5 पर रिलीज होने जा रही है। यह एक थ्रिलर फिल्म है। वहीं इन दिनों हिना खान, एकता कपूर के सीरियल नागिन 5 को लेकर भी चर्चा में हैं। हालांकि हिना ने इस सीरियल में अपनी कास्ट‍िंग को लेकर साफ इंकार कर दिया।

Related News