
बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी और रेखा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों एक-दूसरे की काफी इज्जत भी करती हैं। कई बार रेखा और हेमा मालिनी को साथ में स्पाॅट किया गया है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी के 70वें जन्मदिन की पार्टी कै एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रेखा को देखते ही हेमा मालिनी जोरों से चिल्लाने लगती हैं। चलिए जानते हैं आखिर क्या है ये किस्सा...

रेखा ने पैर छूकर लिया आर्शीवाद
साल 2019 को हेमा मालिनी ने अपने 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। वहीं रेखा भी पार्टी में पहुंची थी। हेमा ने जब रेखा को देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह जोल से चिल्ला उठी। रेखी ने मुस्कुराते हुए हेमा मालिनी के पास आकर उन्हें गले लगाया। इतना ही नहीं रेखा ने तो हेमा मालिनी के पैर तक छुकर आर्शीवाद लिया।

रेखा से 6 साल बड़ी हेमा मालिनी
रेखा को हेमा मालिनी के पैर छूकर आर्शीवाद लेते देख फैंस चौंक गए थे। हालांकि आपको बता दें हेमा मालिनी का रेखा बहुत सम्मान करती हैं क्योंकि वो रेखा से करीब 6 साल बड़ी हैं।

बता दें दोनों कई फिल्मों में साथ काम कर चुकी हैं। जिनमें 'जान हथेली पे', 'कहते हैं मुझको राजा', 'अपने-अपने' जैसी फिल्में शामिल हैं। हालांकि हेमा मालिनी ने बाद में फिल्मों से दूरी बना ली और राजनीति में शामिल हो गई। रेखा ने हेमा मालिनी के इस काम में भी उनकी पूरी सपोर्ट किया।