25 NOVMONDAY2024 9:45:59 PM
Nari

रिश्तों में नहीं रहेगी Insecurity , स्ट्रांग होगा रिलेशनशिप जब फॉलो करेंगी Hema Malini की टिप्स

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 16 Oct, 2023 03:23 PM
रिश्तों में नहीं रहेगी Insecurity , स्ट्रांग होगा रिलेशनशिप जब फॉलो करेंगी Hema Malini की टिप्स

आज बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपना 75 वां जन्मदिन मना रही है। फिल्मों में बेहतरीन आदकारी दिखाने वाली एक्ट्रेस के शादीशुदा एक्टर धर्मेंद्र के साथ इश्क के चर्चे आम थे। धर्मेंद्र पहले ही शादीशुदा थे, लेकिन वो कहते हैं कि दिल को कौन समझाए, इसलिए दोनों ने अपने को मंजिल देते हुए शादी कर ली, हालांकि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने कभी उन्हें तलाक नहीं दिया। धर्मेंद्र ने अपनी दोनों ही पत्नियों को बारा-बर से समय दिया है और दोनों की ही जिम्मेगारी बहुत अच्छे से उठाई है। लेकिन फिर भी कहीं न कहीं insecurity तो आ ही जाती है। हेमा मालिनी ने कभी insecurity को अपने रिश्ते में आकर कमजोर नहीं करने दिया। आप भी insecurity को दूर करके ऐसे रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं....

PunjabKesari

पार्टनर को अच्छे से पहचाने

रिश्तों में से जलन, ईर्ष्या और असुरक्षा जहर का काम करती है। ऐसे में एक दूसरे को ठीक तरह से जान- पहचान लेना बहुत जरूरी है। चाहे पति हो या पार्टनर उनके सोशल सर्कल से अपनी जान- पहचान होने से आपके मन में सुरक्षा का भाव आता है, साथ ही ये सवाल बार- बार पैदा नहीं होता कि वे कहां और किसके साथ हैं।

समस्या को ठीक से जानने की कोशिश करें

जब भी मन में असुरक्षा का भाव आए तो सबसे पहले इस चीज को समझने की कोशिश करें कब ऐसा सबसे ज्यादा होता है। किसी विशेष परिस्थिति या किसी व्यक्ति विशेष की मौजूदगी में अगर आपको सबसे ज्यादा असुरक्षा और जलन की भावना महसूस होती है तो पहले खुद इसे समझें और फिर अपने पार्टनर से इस बारे में बात करें।

PunjabKesari

पार्टनर की ना करें जासूसी

वैसे तो हेमा जी के जमाने में सोशल मीडिया नहीं तो ये टिप आज के कपल्स के लिए है कि अपने पार्टनर के सोशल मीडिया अकाउंट को चेक करना, छुपकर उनका फोन चेक करना और उनके मैसेज आदि पढ़ने की भूल कभी न करें। ऐसा करने से असुरक्षा की भावना कम हो या ना हो लेकिन आपके और आपके पार्टनर के बीच झगड़ा जरुर हो सकता है। इसलिए उनकी जासूसी ना करें।

पार्टनर पर करें भरोसा

रिश्ते प्यार और भरोसे पर टिका होता है। भरोसे की कमी के चलते ही असुरक्षा और जलन की भावना पैदा होती है। इसलिए अपने पार्टनर पर भरोसा करना सीखें। अपने पार्टनर पर भरोसा करने से आपके दिल में असुरक्षा की भावना खुद-ब-खुद कम हो जाती है।
PunjabKesari

Related News